Bangladeshi film Actress Mahiya Mahi
Insta@ सोशल मीडिया में काफी सक्रिय बांग्लादेशी फिल्म अभिनेत्री माहिया माही की न केवल बांग्ला सिनेमा बल्कि पूरी दुनिया उनकी खूबसूरती के दिवाने है। माहिया माही ने इंस्टाग्राम पर अपने कई फोटो अपलोड किये है जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
माही एक ऐसी अभिनेत्री है जिसे मेकअप की भी जरूरत नहीं। हिन्दी सिनेमा की बात करे तो कलाकार सबसे अधिक समय वो मेकअप में देते है और जब उन्ही कलाकारों की बिना मेकअप वाली तस्वीर देखें तो आंखों को यकिन नहीं होता है। इंस्टाग्राम पर माहिया माही ने फुरसत के कुछ यादगार लम्हो साझा किया है जो उन्होने अपने मोबाइल कैमरे से लिये है।