Comments

हस झन पगली फस जबे की शूटिंग अंचल की खूबसूरत वादियों में

लंबे अंतराल के बाद सतीश जैन फिर छालीवुड की ओर



सतीश जैन, पुष्पेन्द्र सिंह, आशीष सेन्द्रे, विक्रम राज, क्रांति दीक्षित, मनोज दीप, मन कुरैशी

  • फिल्म का नाम-  हस झन पगली फस जबे
  • निर्देशक- सतीश जैन
  • निर्माता- छोटेलाल साहू
  • कलाकार- मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, क्रांति दीक्षित, अजय सहाय, आशीष सेन्द्रे, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज दीप, विक्रम राज, उषा विश्वकर्मा,  अनुराधा दूबे,  हेमलाल कौशल, दिव्या यादव 
  • कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय
  • कैमरा-  तोरण सिंह राजपूत
  • सतीश जैन की छत्तीसगढ़ी फिल्में- छइंहा भुइया, मया, टूरा रिक्शवाला, झन भूलव मां बाप ल, लैला टिपटाप छैला अंगुठाछाप


हस झन पगली फस जबे की हीरो मन कुरैशी और हिरोईन अनिकृति चौहान

छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग जब जब वेंटिलेटर में पहुंचता है, दर्शक नहीं मिलते, भारी नुकसान होता है, लागत नहीं वसूल हो पाती है तब तब सतीश जैन जैसे निर्देशक आॅक्सीजन का काम करते है। लिक से कुछ हटकर फिल्म बनाते है और फिर छत्तीसगढ़ी सिनेमा पटरी प लौट आती है। सतीश जैन छइंहा भुइया, मया, टूरा रिक्शवाला, झन भूलव मां बात ल और लैला टिपटाप छैला अंगुठाछाप के बाद अगली फिल्म हस झन पगली फस जबे के निर्माण में जुटे है। निर्माता छोटेलाल साहू की बड़ी बजट की पहली फिल्म है जिसमें अहम किरदार निभा रहे है मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, अजय सहाय, आशीष सेन्द्रे और पुष्पेंद्र सिंह। 


हस झन पगली फस जबे की सेट पर क्रांति दीक्षित

फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में की जा रही है। स्टोरी के बाद गानों की शूटिंग जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म एक लव स्टोरी है जो कि अगले वर्ष मई-जून तक रिलीज हो जायेंगी। फिल्म से जुड़ी तमाम खबरे फेसबूक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है हम सबके बीच। हाल ही में हस झन पगली फस जबे के हीरो मन कुरैशी ने फोटो के पोस्ट कर लिखा है कि- बरसो इंतेज़ार करने के बाद अपने सपने के साथ खड़ा होना बहंत मायने रखता है हम सब जानते है, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है, दुवा कीजिए कि आपका ये दोस्त आपको ऐसे ही एंटरटेन करता रहे।


मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, हेमलाल कौशल, उपासना वैष्णव

 मन कुरैशी के पास वैसे तो अभी और कई फिल्म है लेकिन सतीश जैन की फिल्म उनके लिए बहुत ही खास है क्योकि उनका सतीश जी साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। इसी खुशी को इजहार करते हुये हर दिन सोशल साइट पर हस झन पगली फस जबे की शूटिंग सेट से अनेक फोटो कैप्सन के साथ अपलोड की जा रही है आइये आपके साथ साझा करते है उन फोटोग्राफस् को साभार... मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, क्रांति दीक्षित, अजय सहाय, आशीष सेन्द्रे, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज दीप, विक्रम राज, उषा विश्वकर्मा,  अनुराधा दूबे, हेमलाल कौशल, दिव्या यादव 


नायक मन कुरैशी

नायिका अनिकृति चौहान

निर्देशक सतीश जैन और अभिनेता मन कुरैशी 





निर्देशक सतीश जैन और दिव्या यादव

मन कुरैशी और अनिकृति चौहान

खलनायक क्रांति दीक्षित


कैमरा मेन तोरन राजपूत के साथ दिव्या यादव




Popular Posts This Month

Popular Posts This Year