Comments

मुस्कान साहू शूटिंग में व्यस्त

नये साल में मुस्कान साहू की आयेगी तीन फिल्म

CG Actress Muskan Sahu



छत्तीसगढ़ की नेचुरल व्यूटी क्वीन कहीं जाने वाली मुस्कान साहू छॉलीवुड के लिये कोई नया नाम नहीं है, कई वीडियों एलबम के जरिये उन्होने दर्शकों में अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में उनकी फिल्म टूरा आई लब यू को काफी पसंद किया गया। शायद इसी का परिणाम है कि उनके पास अब फिल्मों की लाइन लगी है। 

सोशल मीडिया में तो टूरा आई लब यू की पार्ट 2 बनने की चर्चा है। फिलहाल उनकी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 की शूटिंग 16 दिसंबर से शुरू हो चूकी है। मोर जोड़ीदार 2 में मुस्कान साहू के साथ दिलेश साहू पुन: दर्शकों के बीच आ रहे है। निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी और निर्माता मोहित साहू को इस फिल्‍म से काफी उम्मीद है। यह फिल्म मोर जोड़ीदार से थोड़ी अलग थीम पर बनाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एक त्रिकोणी प्रेम कहानी है जो कि दिलेश साहू, मुस्कान साहू और रियाज खान के इर्द गिर्द केंद्रित है। चरित्र अभिनेताओं की बात करें तो उपासना वैष्णव, योगेश अग्रवाल, जयश्री रेड्डी, सतीश देवांगन, पवन गुप्ता के अलावा और भी कई नामचिन कलाकार काम कर रहे हैं।

मुस्कान साहू की इस फिल्म के बाद जनवरी से टूरा आई लब यू 2 की शूटिंग शूरू होनी है साथ ही करण खान के साथ प्रणव झा के निर्देशन में बनने वाली 'बेनाम बादशाह' के लिये भी उनको समय निकालना हैं। 8 दिसंबर को होटल अवाना में फिल्म की मुहूर्त कलाकारों के अलावा कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बीए. फस्ट‍ ईयर, बीए. सेकेन्ड ईयर की सफलता के बाद निर्देशक प्रणव झा बीए. फाइनल ईयर की भी घोषणा कर चूके है। बहरहाल प्रणव दा का पूरा ध्यान अभी वर्तमान प्रोजेक्ट बेनाम बादशाह पर है। 

अब छत्तीसगढ़ की नेचूरल ब्यूटी क्वीन मुस्कान साहू अपने तीनों प्रोजेक्ट में किस तरह से समय नियोजित करती है ये तो उन पर ही छोड़ते है फिलहाल 2019 का इंजतार करते है जब उनकी फिल्म मोर जोड़ीदार 2, टूरा आई लब यू 2 और बेनाम बादशाह पूर्ण होकर सिनेमाघरों में आयेगी।

Muskan Sahu busy in shooting

Muskan Sahu's 3 films will be released in the new year


Chhattisgarh Natural beauty Queen muskan sahu is not a new name for chhollywood, made a mark in he audience through several video albums. Recently, his film Tura I Love Yu was very much liked. Perhaps the result of this is that they now have a line of films.




In social media, there is talk of becoming part II of Tura I Love You. At present, his film 'Mor Jodider 2' has started shooting on December 16. With the Muskan Sahu and Dilesh Sahu is coming again in the audience. Director Ghulam Haider Mansuri and producer Mohit Sahu have a lot of hope from this film. This film is being made on a slightly different theme from the mor jodidar. According to information from sources, it is a triangular love story which is centered around Daryesh Sahu , Muskan Sahu and Riyaz Khan. Talking about character actors, upashana Vaishnav, Yogesh Agarwal, Jayshree Reddy , Satish Devangan , Pawan Gupta and many other prominent actors are working.




After this film of Muskan Sahu, the shooting of Tura I Love 2 is scheduled to start from January and along with Karan Khan, it is time for them to take time even for ' benam badshah ' who is formed in the direction of Pranav Jha . On December 8, in Hotel Aghana, in addition to the famous artists of the film, in the presence of many known film personalities. BA First Year , BA After the success of Second Year, Director Pranav Jha The final year has also been announced. However, the full attention of Pranav da is currently on the present project's name.




Now, Chhattisgarh's Natural Beauty Queen muskan Sahu is planning how to make time for all three projects, they leave it only on them, for the moment they enjoin 2019, when their film mor jodidar 2 , Tura I Love 2 and benam badshah are completed. Will come in


Pranav jha Director
Gulam haider mansoori director

Karan Khan Actor
Dilesh Sahu

     shooting picture in film mor jodidar 2       






Popular Posts This Month

Popular Posts This Year