तन से भी ज्यादा साफ काजल का मन
सोशल मीडिया में नजर आती है परिजनों के साथ
Insta@ भोजपुरी सिने एक्ट्रेस काजल राघवानी जितनी सुंदर वो दिखती है उनसे भी सुंदर उनका मन है। या यूं कहे कि तन से ज्यादा उनका मन साफ है। हाल ही में उन्होने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो अपलोड की है जिसमें वे पूरे परिवार के साथ उत्सव के रंग में रंगे नजर आ रही है। फोटो हालाहि पुरानी है लेकिन यहां जिक्र करना इसलिये जरूरी है ये बहुत ही अहम तस्वीर है। लोग सोशल साइट पर अक्सर अपने दोस्तो के साथ फनी तस्वीर पोस्ट करते है लेकिन भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकरा काजल राघवानी अपनी मम्मी, पापा, मामा, नानी के साथ फोटो साझाकर काफी प्रेरित कर रही है।