Comments

श्रीदेवी की बेटी भी अब फिल्मों में


insta@ बॉलीबुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने सिनेमा की दुनिया में जो मुकाम बनाया है उस कद तक पहुंच पाना किसी के ​लिये भी संभव नहीं है। दु:खद हादसे में श्रीदेवी भले ही हमेशा के लिये दुनिया छोड़ कई किन्तु अब उनके अधूरे रहे सपनों को उनकी बेटियां पूरी करने की कोशिश कर रही है। जी हां सुनने में आया है कि उनकी बेटी जानह्वी ​कपूर अब जल्दी ही पर्दे पर एंट्री करने वाली है। फिल्म कौन सी होगी, कौन हीरो है ये सब जानकारी तो मिल ही जायेगी फिलहाल उनके इंस्टा अकाउट पर नजर डालते है। जहां उनकी अदाये किसी बॉलीबुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। खूबसूरती सुभान अल्लाह मां से कम नहीं है। अब देखना है कि इन बातों में कितनी सच्चाई है की जानह्वी ​कपूर फिल्म कर रही है।









Popular Posts This Month

Popular Posts This Year