सपना चौधरी के नए वीडियो आते ही वायरल
डांसर सपना चौधरी के परिचय में उनका नाम भी काफी है। हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी की हरयाणवी गीतों में डांस का वीडियों सोशल मीडिया में आते इही इतना वायरल होता है जैसे कोई फिल्म हो, उनका 5 मिनट का डांस पूरी एक छोटी बजट की फिल्म जितना कमाई कर लेता है। यूट्यूब पर सर्वाधिक गाने ट्रेडिंग पोजिशन पर आते है। सपना चौधरी ने अपना कैरियर स्टेज शो से शुरू किया और आज बॉलीवुड तक अपनी पकड़ बना चुकी है। अनेक मंचों में डांस के अलावा सिंगिंग और अभिनय का लोहा बनवा चुकी सपना चौधरी ने कइ्र फिल्मों में काम भी किया है।
इस हरयाणवी छोरी का रोहतक से लेकर मुम्बई, यूपी में बिहार के साथ जहां हिन्दी बोली समझी जाती है काफी चाहने वाले है। सपना चौधरी भी अपने चाहने वालो को कभी निराश नहीं करती है। हमेशा इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबूक आदि सोशल मीडिया में अपना स्टेटस अपडेट करती रहती है। ये कुछ तस्वीरे है सपना चौधरी जी के जो उन्ही के द्वारा अपलोड की हुई है बेव से साभार-@media agency.