शिवरीनारायण में चल रही है 'ससुराल' की शूटिंग
छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार करन खान इन दिनों ससुराल में मस्त है और उनके साथ सोलानी सहारे, संगीता निषाद, मनीषा वर्मा भी एंजॉय कर रही है। अरे! चौकिये नहीं जनाब करन खान अपने ससुराल नहीं बल्कि 'ससुराल' फिल्म की शूटिंग में मस्त हैं। प्रभाष मानिकपुरी और भूपेन्द्र चंदनियां के निर्देशन में बन रही ससुराल की मुहूर्त पिछले दिनों शिवरीनारायण में की गई। जहां फिल्म के कलाकारों के अलावा फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मूवी पारिवारिक हास्य प्रधान है जिसमें सभी दर्शक वर्ग के लिये मनोरंजक मोड़ आयेंगे हॅसाने के लिये। कहानी में एक ऐसी घटना आयेगी जो सामाजिक बुराई से लड़ने को प्रेरित करेगा, कैसे रिश्तों में दरार आती है और किस प्रकार परिवार को मिलाना है यही इस फिल्म की थीम है।
छॉलीवुड स्टार करन खान को आप किस्मत के खेल, दगाबाज, लैला टीपटाप छैला अंगूठा छाप जैसे सुपरहीट फिल्मों में देख चूके है। इस फिल्म में करन का किरदार किस प्रकार का होगा ये तो हम आगे बतायेंगे फिलहाल आपको ये बता दे इस फिल्म में उनके साथ नई हिराईन सोनाली सहारे है जिसे आप बीए. सेकेंड ईयर, हमर फैमिली नंबर 1 में देखे चूके है। ससुराल की शूटिंग शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा आदि अंचल की खूबसूरत वादियों में इन दिनों चल रही है। जहां-जहां कलाकारों की टीम पहुंच रही है लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्मी सितारों को अपने बीच पा कर गांव के लोग प्रसन्नता से भर जाते है और पूरा सहयोग देते है।
करन खान ससुराल कंप्लीट करने के बाद अपनी अगामी फिल्म बेनाम बादशाह की तैयारी करेंगे। फिलहाल उनका पूरा ध्यान अभी ससुराल में है। प्रणव झा कृत बेनाम बादशाह का मुहूर्त राजनांदगांव के एक होटल में हो चुकी है, इस फिल्म में करन खान के साथ मुस्कान साहू भी है जो इन दिनों मोहित साहू की फिल्म मोर जोड़ीदार 2 की शूटिंग में व्यस्त है। करन और मुस्कान को एक साथ देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को अभी थोड़ा और इंजतार करना पड़ेगा। जब तक की करन की ससुराल और मुस्कान की मोर जोड़ीदार 2 कंप्लीट नहीं हो जाती है।
- फिल्म का नाम- ससुराल
- निर्देशक- प्रभाष मानिकपुरी
- निर्माता- मदन कहरा / सागर केशरवानी
- पटकथा- दिलीप कौशिक
- संगीत- सुनील सोनी
- कलाकार- करन खान, सोलानी सहारे, संगीता निषाद, प्रगति राव, ललित उपाध्याय, मनीषा वर्मा, प्रदीप शर्मा, आशीष सेन्द्रे, सलिम अंसारी, पुष्पेंद्र सिंह आदि।
Karan Khan in the ‘Sasural’
Shooting of 'Sasural' is going on in Shivrinarayan
Chhattisgarh film star Karan Khan is in the ‘Sasural’ these days and with him Sonali Sahare, Sangeeta Nishad and Manisha Verma are also enjoying. Hey not bequeath not Mr. Karan Khan is not in his In-laws but ‘Sasural’ film is very cool. Under the direction of Prabhash Manikpuri and Bhupendra Chandania, the beginning of the ‘Sasural’ was made in Shivrinarayan recently. Apart from the artists of the film, there were many celebrities of the film world. According to sources, this movie has a family comedy which comes entertaining diversion for the audience to Sane. Will such an event in the story, which will impel the fight authority Will inspire, how come crack relation and harmonize how the family is the theme of the film.
Chollywood star Karan Khan has seen you in superhero films like Kismat ke khel, Dagabaj, Laila Tipatap Chhaila anguth chhap. The film will be what kind of character Karan that we may not use the micro further tell you now it's knapsack give new actress in this film with his Sonali sahare you BA. Second year, Hummer has missed family number 1. The shooting of Sasural is going on in the beautiful platoon of Shivrinarayan, Janjgir-Champa and these days. where the team of artists is reaching, people are finding great love. By getting the film stars in their midst, the people of the village are filled with happiness and give full support.
Karan Khan ‘Sasural’ Compilation Afterwards, his upcoming movie will be preparing for the benam badshah . Right now, his full attention is in his Sasural. Pranav Jha, the benam badshah emperor has been in a hotel in Rajnandgaon, along with Karan Khan, Muskan Sahu, who is busy shooting Mohit Sahu's film 'Mor Jodiar 2' this time. The audience who wants to see Karan and Muskan sahu will have to embrace just a little more. As long as Karan's ‘Sasural’ and the Muskan sahu’s ‘Mor jodidar 2’ do not become completely compliant.
- Name of the film - Sasural
- Director-Prabhash Manikpuri
- Producer- Madan Kahara / sagar Keshrwani
- Script - DiliP Kaushik
- Music - Sunil Soni
- Artist- Karan Khan, Solani Sahare, Sangeeta Nishad, Pragati Rao, Lalit Upadhyay, Manisha Verma, Pradeep Sharma, Ashish Sandre , Salim Ansari, Pushpendra Singh etc.
नोट-: इस ब्लॉग में पोस्ट की गई उपरोक्त फोटो सोशल मीडिया स्क्रीनशॉट है जिसका उद्देश्य फिल्म के विषय में जानकारी आम जनों तक पहुंचाना है। फिल्म की सफलता के लिये पूरी टीम को अग्रिम बधाई.