Comments

Purnima is a Successful actress in Bangladeshi films

बांग्लादेशी फिल्मों की सफल अभिनेत्री: पूर्णिमा




अभिनेत्री, मॉडल दिलारा हनीफ पूर्णिमा बांग्लादेश की लोकप्रिय कलाकारों में से है। उनकी पहली फिल्म ई जिबॉन तोमर अमर 1997 में आई थी जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। पूर्णिमा को निर्देशक जाकिर हुसैन ने अपनी फिल्म में पहला अवसर प्रदान किया। पूर्णिमा ने 1997 में ई जिबॉन तोमर अमर के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की, जब वह जूनियर स्कूल में थीं। उन्होंने 2003 में मोनेर माहे तुमी में रियाज के साथ अभिनय किया तथा मेघर पोर मेघ (2004) में भी बेहतरीन अभिनय किया है।


रवींद्रनाथ टैगोर की लघु कहानी "शुवाशिनी" पर आधारित शुवा में अभिनय किया। शस्ती (2004) में भी उनके काम को काफी सराहना मिली। फिल्म शुभा (2006) में, उन्होंने एक मूक लड़की निभाई। उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्म सफलियां हैंडॉययर कोथा 2006 और आकाश छो भालोबासा (2008) और पोरन जय जोलिया रे (2010) हैं उन्होंने इस फिल्म के लिए बांग्लादेश राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2010 जीता है, 2011 में मतीर ठाकाना, मैं आपको प्यार करता हूं (2012) और न्यायाधीश बैरिस्टर पुलिस आयुक्त (2013)।



दिलारा हनीफ पूर्णिमा का मूल नाम पूर्णिमा है इनका जन्म 1984 में चटगांव, बांग्लादेश हुआ था और वर्तमान निवास स्थान ढाका है। पूर्णिमा बांग्लादेश की सफल अभिनेत्री, मॉडल है। मोनर माहे तुमी, शास्त्री, शुवा, ह्रिडॉयर कोठा, आकाश छोला भालोबासा, न्यायाधीश बैरिस्टर पुलिस आयुक्त जैसे फिल्मों में आपका सर्वश्रेष्ठ अभिनय देखने को मिलता है। वर्ष 1997 से अब तक अनेक सफल फिल्मों में अभिनय का कीर्तिमान बनाते हुये कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किये है।
























विशेष-: इस ब्लॉग में पोस्ट उपरोक्त सभी फोटोग्राफ दिलारा हनीफ पूर्णिमा जी की फेसबूक वॉल एवं मूवी स्क्रीनशॉट से ली गई जिसका उद्देश्य दिलारा हनीफ पूर्णिमा की कलाकारी के विषय में जानकारी आम जन तक पहुंचाना है। यहां पर सोशल साइट की लिंक पोस्ट की गई जिनमें वे अकसर अपना अनुभव साझा करती है। दिलारा हनीफ पूर्णिमा को उनकी कामयाबी के लिये बहुत बहुत बधाई...

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year