Comments

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ का हुआ मुहूर्त, अमलेश नागेश व हेमा शुक्ला के साथ क्रांति दीक्षित, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह और संगीता निषाद की अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ का हुआ मुहूर्त, अमलेश नागेश व हेमा शुक्ला के साथ क्रांति दीक्षित, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह और संगीता निषाद की अहम भूमिका


सिनेमा। एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ का हुआ 10 अप्रेल को दल्लीराजहरा में हुआ मुहूर्त। इस फिल्म के निर्माता है मोहित साहू और निर्देशक है मनीष मानिकपुरी। मोर जोड़ीदार, लव दीवाना, मोर जोड़ीदार 2 जैसे अनेक हिट फिल्मों  के निर्माता मोहित साहू इस बार गुईयां में अमलेश नागेश को बतौर नायक लिये है साथ ही उनके साथ हेमा शुक्ला, क्रांति दीक्षित, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह और संगीता निषाद सहित कई दिग्गंज कलाकारों की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा।

अमलेश नागेश छॉलीवुड का सबसे बड़ा यूट्यूबर है, लाखों रूपये उनकी महीने की अर्निंग होती है। अब ऐसे कलाकार को बड़े पर्दे पर नायक के रूप में देखना दिलचस्प होगा। हाल ही में अमलेश नागेश की फिल्म ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ सतीश जैन के निर्देशन में अभिनेत्री एल्सा घोष के साथ आगामी 5 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके अलावा प्रणव झा के साथ 'बेनाम बादशाह’ व ‘डार्लिंग प्यामर झुकता नहीं’ में छोटी भूमिका करने के बाद फिल्म टीना टप्पर में दीक्षा जायसवाल के साथ नजर बतौर नायक नजर आयेंगे। अब हाल ही में उनकी अगली फिल्म निर्माता मोहित साहू के साथ गुईयां में अभिनेता में बतौर पर नजर आयेंगे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ का हुआ मुहूर्त, अमलेश नागेश व हेमा शुक्ला के साथ क्रांति दीक्षित, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह और संगीता निषाद की अहम भूमिका

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year