Comments

वेलकम टू न्यूयॉर्क : सोनाक्षी सिन्हा बन गई है दर्जी मैडम

'वेलकम टू न्यूयॉर्क'

निर्देशक वासु भगनानी की नई थ्री डी मूवी 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का प्रदर्शन 23 फरवरी को होगा। फिल्मी की आधिकारिक ट्रेलर भी यूट्युब पर जारी कर दी गई है। विस फिल्म के बैनर तले निर्मित फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का निर्देशन किया है और फिल्म को लिखा है धीरज रतन ने। फिल्म शुरू होती है होरी यानी दिलजीत दोसांज से जो कि एक रिकवरी एजेंट का काम करते है और उनके साथ इत्तेफाक से जीनत पटेल यानी सोनाक्षी सिन्हा की मुलाकात होती है। दोनों इटेलियन कॉटेस्ट के विनर एक ही प्लेन से न्यूयॉर्क की यात्रा पर निकलते है।



हीरो और जीनत की मुलाकात प्लेन में ही होती है। हीरो की पंजाबी अंदाज और जीनत की गुजराती अलफ्फाजों के चुटिले अदाकारी फिल्म में कई दिखता है। दोनों के बीच हास्य कैमिस्ट्री बेहद गुदगुदाने वाला होता है साथ देने के लिये न्यूयॉर्क के उनसे इवेंट मैनेजर बोमन ईरानी और लारा दत्ता भी जुड़ते है। जैसे ही हीरो और जीनत न्यूयॉर्क की धरती पर पहुंचते है वहा कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिससे अराजकता का माहौल तैयार हो जाता है। दर्शकों के लिये उसमें भी हॅसी की गुजाइस है क्योंकि आगे रितेश देशमुख और करण जौहर से सामना होना है। बहरहाल फिल्म का ट्रेलर देखकर तो लगता है कि करण जौहर खूब एंजॉय कर रहे है इस फिल्म में, काफी दिनों के बाद मूवी में वे खूद करण जौहर के रूप में एक लंबा किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का संवाद खास प्रभाव नहीं छोड़ता है, गीत और संगीत के साथ लोकेशन थोड़ी आंखों को सुकून देने वाली है। फिल्म का टे्रलर रिलीज हो चुका है सोशल मीडिया में और फिल्म सिनेमा घरों तक 23 फरवरी को आ रही है।



 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में अहम भूमिका में है- सोनाक्षी सिन्हा जीनत पटेल के रूप में, रितेश देशमुख खुद के रूप में, लारा दत्ता, करन जौहर खुद और अर्जुन के रूप में, दिलजीत दोसंघ हीरो के रूप में, बोमन ईरानी, बाहुबली के रूप में है राणा दग्गुबती।



  • निर्देशित- चाकरी टोलेटी
  • निर्माता- वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीप शिखा देशमुख, आंद्रे टिमिंन्स, विरफ सरकार, सब्बास यूसुफ
  • लेखक- धीरज रतन
  • कलाकार- सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, करन जौहर, लारा दत्ता, दिलजीत दोसांज, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत,
  • संगीत- साजिद-वाजिद मिलो ब्रोस
  • छायांकन- संतोष थुंडियाल, नेहा पार्टि
  • कंपनी- विज़ फिल्म्स
  • रिलीज़ की तारीख- 23 फरवरी 2018


 


 


 


 


 


 




Welcome To New York

Welcome To New York is an upcoming Indian 3D Comedy film, directed by Chakri Toleti, produced by Vashu Bhagnani and Jackky Bhagnani, and starring Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh, Karan Johar, Diljit Dosanjh, Lara Dutta and Boman Irani. Hero (Diljit Dosanjh), a sloppy recovery agent, and Jeenat Patel (Sonakshi Sinha), a fashion designer, become part of a big Bollywood event in New York - and chaos ensues.
Cast: 
  • Sonakshi Sinha as Jeenat Patel
  • Riteish Deshmukh as himself
  • Lara Dutta
  • Karan Johar as himself and Arjun
  • Diljit Dosanjh as hero
  • Boman Irani
  • Rana Daggubati as baahubali
  • Sushant Singh as himself Rajput
  •  Directed by Chakri Toleti
  • Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani


Popular Posts This Month

Popular Posts This Year