भेड़ाघाट भारत के मध्य प्रदेश राज्य में जबलपुर जिले में है। यह नगर नर्मदा नदी के किनारे स्थित है और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट का धुआँधार जलप्रपात भारत के ऊँचे जलप्रपातों में से एक है। भेड़ाघाट में ट्रेकिंग, बॉटिंग, कैंपिंग आदि कई एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था होती है। यहाँ का प्राकृतिक वातावरण बेहद शानदार है जो पर्यटकों को खींचता है। इस स्थान का नाम भेड़ाघाट उसके स्थानीय भाषा गोंडी से लिया गया है जिसका का अर्थ होता है 'मांस का घाट'। भेड़ाघाट एक ऐसा स्थान है जो प्रकृति और इतिहास के संगम को दर्शाता है।
कैसे पहुंचे भेड़ाघाट-
भेड़ाघाट की अनुपम प्राकृतिक सौदर्य का नजारा देखने के लिये हवाई, रेल, सड़क माध्यकमों से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से भेड़ाघाट की दूरी लगभग 875 किलोमीटर है। भोपाल से भेड़ाघाट की दूरी लगभग 302 किलोमीटर है व जबलपुर से भेड़ाघाट की दूरी मात्र 25 किलोमीटर की है जहां से बस, टेक्सीू आदि के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
क्या देखे भेड़ाघाट में-
भेड़ाघाट में कई रमणीय स्थ ल है जहां परिवार के साथ समय बिताया जा सकता है। भेड़ाघाट को संगमरमर का शहर कहा जाता है यहां कई विशेष प्रकार के संगमरमरों का चट्टान देखने लायक है। सफेद, सुनहारी, भूरा व काला संगमरमर से मूर्ति बनाने की कला को देखने का मौका भी भेड़ाघाट में मिलता है। भेड़ाघाट में नौका विहार करते हुए नर्मदी नदी में की कल कल के बीच विभिन्नद प्रकार के संगमरमर के चट्टानों को करीब से देखा जा सकता है। इसके आलावा चौसठ जोगनी मंदिर और धुआँधार जलप्रपात भी अपनी एतिहासिक व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।
भेड़ाघाट संगमरमर-
भेड़ाघाट में मिलने वाले प्रमुख पत्थरों में से एक है संगमरमर। यह संगमरमर भारत में मकरान क्षेत्र में मिलने वाले प्रमुख संगमरमरों में से एक है। इसकी बाहरी सतह सफेद रंग की होती है जो इसे आकर्षक बनाती है। इसके अलावा, भेड़ाघाट में मकरान एवं विंध्य पर्वत श्रृंखला से मिलने वाले अन्य पत्थर भी होते हैं जैसे कि कालाधार, गगनचुना एवं ग्रेनाइट। इन पत्थरों का उपयोग ज्यादातर भवन निर्माण, मूर्ति बनाने और विभिन्न वस्तुओं की निर्माण में किया जाता है। भेड़ाघाट संगमरमर का उपयोग भवन निर्माण, मूर्ति बनाने, स्कल्पचर बनाने और विभिन्न वस्तुओं की निर्माण में किया जाता है। भारत के अनेक प्रसिद्ध भवन जैसे ताज महल, खजुराहो के मंदिर, और अमेर क़िले में भी भेड़ाघाट संगमरमर का उपयोग किया गया है।