Comments

बदला, ये सुहागरात इम्पॉसिबल, इस शी राजू ? रीलिज

फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का नया रूप

प्रताप सौरभ सिंह और प्रीतिका चौहान फिल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल में

अंश गुप्ता और अदिति भगत का इस शी राजू? में रोमांस

full movie review Badla 




  • Star Cast - Amitabh Bachchan, Taapsee Pannu, Amrita Singh, Manav Kaul
  • Directed - Sujoy Ghosh
  • Produced - Gauri Khan, Sunir Khetarpal, Akshai Puri, Gaurav Verma
  • Written -  Sujoy Ghosh, Raj Vasant (Dialogue)
  • Screenplay - Sujoy Ghosh
  • Story-  Oriol Paulo
  • Starring - Amitabh Bachchan, Taapsee Pannu
  • Music - Amaal Mallik, Anupam Roy, Clinton Cerejo
  • Cinematography - Avik Mukhopadhyay




फिल्म समीक्षा: बदला

रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म बदला 8 मार्च को रीलिज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन किया है सुजॉय घोष ने और अहम किरदार में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कौल। फिल्म एक आपराधिक घटना को लेकर बनाई कई है जिसमें अमिताभ एक वकील की भूमिका में है जो तापसी पन्नू का केस लड़ते है। तापसी को एक शादीशुदा महिला के किरदार में दिखाया गया है जिसकी एक बच्ची भी है। तापसी उस व्यीक्ति के साथ तीन महीने से रह रही थी जिसका पता किसी और को था जो उन्हे ब्लैकमेल करता था। एक दिन ब्लैकमेलर आता है और खून करके चला जाता है। घटना कुछ इस प्रकार घटित होती है कि तापसी उस केस में पूरी तरह फस जाती है पर उसे पूरा यकिन है की उसके खिलाफ कोई साजिस की जा रही है और कौन कर रहा है ये तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल बादल गुप्ता यानी अमिताभ बच्चून इस केस की पैरवी करने में जूटे है।








  • बदला
  • स्टार कास्ट - अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कौल
  • निर्देशन - सुजॉय घोष
  • निर्मित - गौरी खान, सुनीर खेतरपाल, अक्षय पुरी, गौरव वर्मा
  • लिखित - सुजॉय घोष, राज वसंत (संवाद)
  • पटकथा - सुजॉय घोष
  • कहानी- ओरोल पॉलो
  • अभिनीत - अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू
  • संगीत - अमाल मल्लिक, अनुपम रॉय, क्लिंटन सेरेजो
  • छायांकन - अविक मुखोपाध्याय

full movie review Yeh Suhaagraat Impossible 



  

  • Star Cast - Pratap Saurabh Singh, Preetyka Chauhan, Aarav Mavi, Pradeep Sharmaa
  • Director-  Abhinav Thakur
  • Producer- Narendra patel, jayesh patel
  • Music- Abhilekh lal, Noshad Khan





फिल्म समीक्षा: ये सुहागरात इम्पॉसिबल

वैसे अभी शादी का सीजन आया नहीं है फिर भी बॉलीवुड में एक वेडिंग मूवी आई है जोकि अभिनव ठाकुर के निर्देशन में बनी है और इस फिल्मु में अहम किरदार निभाये है प्रताप सौरभ सिंह, प्रीतिका चौहान, आरव और प्रदीप शर्मा। फिल्म की कहानी शुरू होती है विवाह से जिसमें दो अंजान शादी के बंधन में बंधते है और फिर पहली ही रात को वे रिश्तेि को निभा नहीं पाते है। आखिर उनके बीच ऐसा क्या जिससे पहली रात को दोनो एक होने के बजाए अलग हो जाते है। पति और पनीबी   का रिश्ताी भरोसे और विश्वास पर टिका होता है यदि जरा भी अनबन हुई तो औरत और मर्द वाली अहम सामने आ जाती है और फिर तो पुछिये ही मत, दोनो अपना औकात दिखा देते है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में देखने को मिल रहा है पति पत्नी शादी के बंधन में बंधते जरूर है पर उनके बीच शादी की पहली रात वाली क्लाइमेंक्स  नहीं आती। फिल्मी  की स्टोरी किसी दूसरी तरफ मुड़ जाती है अंत में ये बात कहना ही पड़ता है शादी ही नहीं करनी चाहिए थी।









  • ये सुहागरात इम्पॉसिबल
  • स्टार कास्ट - प्रताप सौरभ सिंह, प्रीतिका चौहान, आरव मावी, प्रदीप शर्मा
  • निर्देशक- अभिनव ठाकुर
  • निर्माता- नरेंद्र पटेल, जयेश पटेल
  • संगीत- अभिलाख लाल, नौशाद खान


full movie review Is She Raju?


  • Star Cast - Ansh Gupta, Saurabh Sharma, Aditi Bhagat | Hindi | Drama, Comedy
  • Director: Rahul Kumar Shukla
  • Producer - Anju Dhingra
  • Production House - A6 Productions





फिल्म समीक्षा: इस शी राजू ? 

यह फिल्म एक लेखक के जीवन को रेखांकित करते हुए बनाई गई है जो अखबार में एक कविता छपने के बाद से इतना खुश होता है मानो बहुत बड़ी उपलब्धि हाथ लग है। माधव नाम का लेखक माया नगरी चला आता है अपने सपनों को साकार करने। माया नगरी में उनसे तरह तरह की कहानी लिखाई जा रही थी जो शायद माधव के बस का नहीं था फिर भी हालात का मारा रोंमास पर कहानी बना ही लेता है। अब उसने क्या कहानी बनाई यह तो आप फिल्म देखकर समझ ही जायेंगे।

  • इस शी राजू ? 
  • स्टार कास्ट - अंश गुप्ता, सौरभ शर्मा, अदिति भगत | हिंदी | नाटक, कॉमेडी
  • निर्देशक: राहुल कुमार शुक्ला
  • निर्माता - अंजू ढींगरा
  • प्रोडक्शन हाउस - ए 6 प्रोडक्शंस









इस हफ्ते रीलिज तीनों फिल्मा की ओपनिंग धमाकेदार नहीं होनी वाली है कारण कि फिल्म‍ भी छोटी बजट की है और महीना भी एक्जाम का है तो इस लिहाज से अच्छी रेटिंग की उम्मीद तो काफी कम है बहरहाल इस समय कोई बड़ी फिल्म नहीं है तो दर्शकों को थोड़ी बहुत आकर्षित कर सकते है। अब तीनो की स्टोरी की बात करें तो बदला सस्पेन्स थ्रिलर मूवी है। वही ये सुहागरात इम्पॉसिबल शादी के पहले और बाद के एक लड़की और लड़के के चरित्र को पर्दे पर उतारता है। इस शी राजू मूवी रोमांस की कहानी के जरिए मायानगर की दशा और दिशा दिखा रहा है नए लेखको को। 

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year