Comments

Sharma Ji Ki Lag Gayi is based comedy movie

"शर्मा जी की लग गई" : हास्य फिल्म





शर्मा जी की लग गई एक हास्य फिल्म है जो कि रॉक मोशन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित है और इसके निर्देशक है मनोज शर्मा। फिल्म की आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर रीलिज कर दी गई जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है। फिल्म की कहानी शुरू होती है शर्मा जी के घर से जिनके पत्नी बेहद खुबसूरत है। शर्मा जी का नुस्खा काफी असरदार होता है इस बात की लोगों में खूब चर्चा होने लगती है।

नेता और अफसरों के अलावा बूढ़े भी शर्मा जी से सलाह लेने लग जाते है। फिल्म में कृष्णा की इंट्री होती है हास्य के लिए वैसे तो सभी किरदार हास्य के ही है। शर्मा जी और उनकी पत्नी को लेकर हास्य की हसगुल्लों की बौछार करने की निदेर्शक ने भरसक कोशिश की है बहरहाल यह फिल्म युवा वर्ग को लेकर बनाई गई जिसमे कई संवाद डबल मिनिंग के है। वैसे इसी तरह के संवादों आजकल फिल्मों में हास्य के लिये प्रयोग किया जाने लगा है।
  • मुख्य कलाकार: मुग्धा गोडसे, बृजेंद्र काला, मुकेश तिवारी, हेमंत पाण्डेय, हिमानी शिवपुरी, टिकू तलसानिया, मुश्ताक खान, मिथिलेश चतुर्वेदी, गोपी भल्ला, श्वेता खंडूरी।
  • निर्देशक : मनोज शर्मा
  • निर्माता : नीलकंठ रेज्मी, वंशमणि शर्मा, कमल किशोर मिश्रा
  • संगीतकार : प्रवीण भारद्वाज





























Popular Posts This Month

Popular Posts This Year