Comments

जानवर और इंसान की दोस्ती के कहानी फिल्म जंगली

juunglee full movie review




  • Director: Chuck Russell
  • Cast: Vidyut Jammwal, Pooja Sawant, Asha Bhat, Atul Kulkarni, Makarand Deshpande & Akshay Oberoi
  • Producer: Vineet Jain
  • Co-Producer: Priti Shahani
  • Music: Sameer Uddin





  • निर्देशक: चक रसेल
  • कलाकार: विद्युत जामवाल, पूजा सावंत, आशा भट्ट, अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडे और अक्षय ओबेरॉय।
  • निर्माता: विनीत जैन
  • सह निर्माता: प्रीति शाहनी
  • संगीत: समीर उद्दीन






हॉलीवुड फिल्म मेंकर चक रसेल के निर्देशन में बनी फिल्म जंगली इंसान और जानवरों के बीच प्रेम के दर्शता है। इस फिल्म में नायक राज और हाथी भोला के बीच की दोस्तों को दिखाया गया है। हालाकि बॉलीवुड में इस तरह की फिल्म पहले भी रीलिज हुई लेकिन ये उन सबसे काफी अलग है। जंगली में जानवर से प्यार करने वाला इंसान और इंसानों से प्रेम करने वाले पशुओं को बहुत भी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। 

फिल्म में नायक पशु चिकित्सक के  परिवार है जो हाथी से बहुत ही प्रेम करता है। वहीं एक अंतर्राष्ट्रीय पश जानवरों को शिकार करने जंगल में डेरा डालते है जिसकी खबर राज को होते ही वह जानवरों को बचाने आता है। फिल्म में राज की भूमिका में विद्यतु जामवाल के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी है जो राज के पक्ष में है। फिल्म को 29 मार्च को रीलिज किया गया है जो कि भारत गरमी की आरंभ का माह है और कुछ बच्चों की परीक्षा समाप्त हो चुकी कुछ की होने वाली है। ऐसे में फिल्म को काफी दर्शक मिलेंगे। सही वक्त में सही फिल्म रीलिज होने से बच्चों के साथ बड़ों में भी उत्साह है वे सिनेमाघरों की ओर दौड़ रहे है।









Adventure, Action, Family film ‘Junglee’




Starring Vidyut Jammwal, Pooja Sawant and Asha Bhat, the film is directed by legendary Hollywood filmmaker Chuck Russell. Junglee is a family-adventure film, revolving around a vet, who on his homecoming to his father’s elephant reserve, re-unites with his childhood friend- Bhola, the elephant, and fights an international poachers racket. 















Note- फोटो कलाकारों की आधिकारिक फेसबूक वॉल से साभार। 

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year