आलिया भट्ट की नई फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी
kalank movie actress Alia bhatt
फीचर डेस्क मुंबई। फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित बहु प्रतिक्षित फिल्म कलंक में आलिया भट्ट नई किरदार में नजर आ रही है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज होते ही आलिया की अदाकारी की माया नगरी में काफी चर्चा हो रही है, कई फिल्म और कतार में है। कलंक में आलिया के किरदार की बात करे तो इसमें उनको प्रेमिका और पत्नी दोनो के रूप में प्रस्तुत किया गया है और नाम भी रूप है। फिल्म कलंक में आलिया के अलावा कई और भी बड़े स्टार है जैसे माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, वरूण धवन, अदित्य राय कपूर आदि। कलंक एक नारी प्रधान फिल्म है जिसमें आलिया को अधिक अवसर मिला अपने किरदार को जीवंत करने का जिसमें वे काफी हद तक सफल रही है। फिल्म की चर्चित गाने भी आलिया पर ही फिल्माई गई इस लिये यह भी कहा जा सकता है कि कलंक में मुख्य अभिनेत्री आलिया है न कि माधुरी और सोनाक्षी।
kalank movie actress Alia bhatt
ट्रेलर के एक दृश्य में अभिनेत्री कहती है कि- मेरे गुस्से में लिये गये एक फैसले ने हम सब की जिंदगी बरबाद कर दी। अब असल कहानी तो 17 अप्रैल को पूरी फिल्म देखने के बाद ही जान पायेंगे फिलहाल ऐसा लगता है कि रूप यानी आलिया की शादी किसी दूसरे मर्द से होती है और उनको प्रेम किसी और से होता है, आलिया से जिनकी शादी होती है वह भी किसी अन्य को चाहता था।
बहार बेगम अर्थात माधुरी दीक्षित कहती है कि मजा और जिंदगी का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है। रूप और देव की शादी से दूर रहो वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा कहते हुये आशिक को बलराज चौधरी यानी संजय दत्त धमका रहे है आखिर कलंक की कालिक किस-किस पर लगी है यह तो ट्रेलर से समझ नहीं आ रहा है। बहरहाल इंजतार कीजिए 17 अप्रैल का जब यह फिल्म रिलीज होगी।
आलिया इस फिल्म में रूप की किरदार निभा रही है जो इस मुस्लिम युवक से प्रेम करती है। इस तरह का रोल आलिया पहले भी निभा चुकी है इसलिये नई किरदार नहीं कह सकते है। इससे पहले भी अन्य फिल्म में वे शादीशुदा महिला की भूमिका निभा चूकी है। हां लेकिन इस फिल्म में उनको अपने आप को साबित करने का भरपूर अवसर मिला है प्रेमिका और पत्नी दोनो है। लेकिन प्रेम अलग है और पति अलग है अब फिल्ममेकर किसे कलंक कह रहे है ये तो फिल्म देखने के बाद ही स्पष्ट होगा।