फीचर डेस्क मुंबई। करण जौहर की फिल्म कलंक का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। फिल्म यूट्यूब पर अपलोड होते ही ट्रेडिंग पोजिशन पर चल रही है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कितनी बेशब्री से दर्शकों को इंतजार है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलावा सोनाक्षी आदित्य राय कपूर और आलिया वरूण धवन भी अहम किरदार में है।
तीन-तीन खूबसूरत अदाकारा है तो फिल्म वाकई बेहतरीन होगी। वैसे सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में आदित्य की पत्नि की किरदार में है जो कि दूसरी शादी आलिया के साथ करता है। इस फिल्म में सोनाक्षी सत्या चौधरी की किरदार में है और संजय दत्त बलराज चौधरी की भूमिका में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।