अनुश्री हमेशा पारंपरिक परिधानों में नजर आती है
केरल में जन्मी दक्षिण भारतीय फिल्मों की नायिका अनुश्री के परिवार वालों का फिल्मों से नाता नहीं होने के उपरांत भी उनका रूझान रहा। आज उसने मलयालम सिनेमा में जो मुकाम बनाया है उनकी स्वयं की मेहनत और इच्छा शक्ति का प्रतिफल है। अनुश्री निर्देशक लाल जोशे से काफी प्रभवित थी, जो कि एक टीवी रियालिटी शो के जज थे। अनुश्री को पहला बेक भी उनही की फिल्म में मिला 2012 में, जिसके बाद वे अब तक कई सुपरहिट फिल्म दे चुकी है। दर्शकों के बीच उनकी छवि एक सीधी और सरल अभिनेत्री के रूप में है। दर्शकों फिल्म का कुछ सीन याद रहे न रहे लेकिन अनुश्री की सुंदरता और सादगी हमेशा याद रहती है।
भारत में जितना हिन्दी सिनेमा के दर्शक है उससे कही अधिक दक्षिण भारतीय सिनेमा के चाहने वाले है। जिन राज्यों में हिन्दी नहीं बोली व समझी जाती है वहां हिन्दी फिल्म फिल्मों को उनके ही भाषा के अनुवाद करके दिखाई जाये तो भी वहा सफल नहीं हो पाती है लेकिन साउथ की फिल्म को हिन्दी भाषी राज्यों में चलाये तो खूब पसंद किया जाता है। इसका एक कारण यह है उनकी फिल्मों में अपनी आचंलिक सांस्कृतिक झलक दिखता है। हिन्दी फिल्म कहीं न कहीं साउथ की फिल्मों सा दर्शकों के मनोंभावों को समझने में असफल रहा है। यहां स्टोरी दर्शकों के अनुसार नहीं अपितु निर्माता के मति की उपज होती है।
अनुश्री की यादकार फिल्में- Kalamandalam Rajasree, Red Wine, Left Right Left
अनुश्री की यादकार फिल्में- Pullipulikalum Aattinkuttiyum, Vedivazhipadu, My Life Partner, Naku Penda Naku Taka
अनुश्री की यादकार फिल्में- Angry Babies in Love, Ithihasa, Kurutham Kettavan, Pedithondan
अनुश्री की यादकार फिल्में- Seconds, Chandrettan Evideya, Rajamma at yahoo, Maheshinte Prathikaaram
अनुश्री की यादकार फिल्में- Oppam, Kochavva Paulo Ayyappa Coelho, Amar Jawan Amar Bharath, Oru Cinemakkaran
अनुश्री की यादकार फिल्में- Daivame Kaithozham K. Kumar Akanam, Aadhi, Panchavarnathatha, Padayottam, Autorsha