Comments

वीरे दी वेडिंग से करीना का कमबैक

veere di wedding movie review



'वीेर दी वेडिंग' फिल्म चार बिंदास बालाओं की कहानी है। दोस्ती भी ऐसी की लड़को की भी छूट्टी कर दे। उन चारों लड़कियों की दोस्ती के विषय में कहे तो लड़को में जो बेचलर वाली यारी होती है कुछ उसी तरह की है। चारों को फिल्म में खूब मस्ती के मूड में दिखाया गया है। अब आगे आप स्वयं मूवी देखकर समझ जायेंगे। 


फिल्म करीना कपूर के लिये भी खास है क्योकि वे इस फिल्म से शादी के बाद कमबैक कर रही है। उनका बेटा तैमूर होने के बाद वो कुछ साल ब्रेक लेकर वीरे दी ​वेडिंग में हास्य के साथ पारिवारिक ड्रामा में दिखाई दे रही है।
फिल्म में सोनम कपूर भी जो करीना के साथ पहली बार पर्दे में एक साथ कोई फिल्म कर रही है। ये फिल्म सोनम के लिये भी खास है क्योकि वे भी शादी के बंधन में बंध चूकी है। 


  • Director: Shashanka Ghosh
  • Producers: Rhea Kapoor, Nikhil Dwivedi, Ektha Kapoor, Shobha Kapoor, Anil Kapoor
  • Starring: Kareena Kapoor, Sonam Kapoor, Swara Bhaskar, Shikha Talsania, Sumeet Vyas, Sukesh Arora, Vishwas Kini, Edward Sonnenblick, Neena Gupta, Ayesha Raza, Vivek Mushran, Manoj Pahwa, Anjum Rajabali, Alka Kaushal, Ekavali Khanna, Suraj Singh, Kamlesh Gill, Bubbles Sabharwal, Babla Kochar, Kalpana Jha, Kavita Ghai



























Popular Posts This Month

Popular Posts This Year