कीर्तिप्रकाश और हेमा शुक्ला के साथ मुकेश स्वर्णकार भी भाग्य आजमा रहे है छालीवुड में
- फ़िल्म का नाम - सोल्जर छत्तीसगढ़िया
- निर्माता - मुकेश फ़िल्म क्रिएशन/ प्रीति स्वर्णकार
- निर्देशक/ कैमरामैन/ एडिटर - मुकेश स्वर्णकार
- मेकअप व सहनिर्देशक - प्रीति स्वर्णकार
- गीतकार - सूबेसिंग चौहान व राघवेन्द्र वैष्णव
- संगीतकार/गायक - परशुराम यादव
- कोरियोग्राफर - आदिल खान, देवाशीष, राम यादव, विनोदचंद्र डे
- कलाकार - कीर्तिप्रकाश जायसवाल, हेमा शुक्ला, देव यादव, प्रदीप महतो, केके जायसवाल, योगेश चंद्रा, एजाज़ वारसी, उपासना वैष्णव, आराध्या सिन्हा, यमन साहू, आदिल खान।
छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात कोरबा नगर के भू-गर्भ में अनेक खनिज संपदा के साथ ही कला का भी अकूत भंडार दिखाई दे रहा है। यहां के कलाकार अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल प्रदेश बल्कि देश में भी अपनी एक विशेष पहचान कायम करने में अग्रणी रहा है। हाल ही में 23 नवंबर को कोरबा के निर्माता निर्देशक और कलाकारों की टीम ने एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म रिलीज की जिसका नाम है सोल्जर छत्तीसगढ़िया। फिल्म एक युवा की कहानी है जो कि फौज में सिपाही है, देश की सेवा ही उनका प्रथम कर्तव्य किन्तु अचानक ही उनके जीवन में ऐसी घटना घटती है की उसे सीमा को छोड़कर घर के दुश्मनों से लड़ना पड़ता है। यही एक खास वजह है इस फिल्म को देखने का या यू कहे की छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली बार इस तरह की कहानी आई है। फिल्म का निर्माण हुआ है मुकेश फिल्म क्रिएशन के बैरन तले और निर्देशन के साथ ही लेखन और संपादन की जिम्मेदारी निभाई है कोरबा नगर के ही मुकेश स्वर्णकार ने।
कोरबा अंचल की वादियों में शूट की गई इस फिल्म के अधिकांश कलाकार कोरबा नगर के ही है। लागत भी सामान्य लगाई गई बहरहाल फिल्म आंचलिकता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिये। फिल्म सोल्जर छत्तीसगढ़िया कितना सफल होता है दर्शकों के दिल जीतने में यह आने वाला वक्त बतायेगा फिलहाल पूरी टीम के लिये बधाई तो बनती है क्योकि उन्होने साहस भरा कदम उठाकर आंचलिक स्तर पर बड़ी बजट के फिल्म को टक्कर देने वाली फिल्म बनाने की साहस जुटाई है।
फिल्म में अधिकांश कलाकार कोरबा नगर से ही है इसलिये इसे सबसे पहले कोरबा नगर में ही रिलीज की गई और आने वाले समय में अन्य शहरों में रिलीज की जाने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में अहम किरदार में कीर्तिप्रकाश जायसवाल, हेमा शुक्ला, देव यादव, प्रदीप महतो, केके जायसवाल, योगेश चंद्रा, एजाज़ वारसी, उपासना वैष्णव, आराध्या सिन्हा, यमन साहू, आदिल खान, राम यादव, एसएस कटकवार, महफूज खान, नवीन यादव और पहेली चौहान है।
नोट-: इस ब्लॉग में पोस्ट की गई उपरोक्त फोटोग्राफ फिल्म सोल्जर छत्तीसगढ़िया का ट्रेलर स्क्रीनशॉट तथा सोशल मीडिया अपलोड है। जिसका उद्देश्य फिल्म के विषय में आम जनों तक जानकारी पहुंचाना है। सोल्जर छत्तीसगढ़िया की पूरी टीम को उनकी कामयाबी के लिये बहुत-बहुत बधाई।