'बंधन प्रीत के' 7 दिसंबर से रिलीज होगी प्रदेशभर में
- Movie- Bandhan Preet Ke - बंधन प्रीत के
- Director- Dharmendra Chaubey
- Producer- K. Murali Rao Achary & K. Swapna
- Story- Abdul Latif
- Screenplay & Dialogue-Dharmendra Chaubey
- Music- Lukesh Thakur
- Singer-Anurag Sharma, Alka Chandrakar, Meera Tripathy, Navneet Tiwari
- Lyricist- Ashok Sahu, Jyoti Thakur, Dharmendra Ahirwaar
- Camera- Pawan Reddy
- Editor-Narayan Yadav
स्वाति फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म ' बंधन प्रीत के' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन किया है धमेंद्र चौबे ने और निर्माता है बिलासपुर नगर के के. मुरली आचार्य, के. स्वपना। फिल्म की आधिकारिक ट्रेलर के साथ कुछ गीत यूट्यूब पर लांच कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की कहानी को दर्शकों के बीच लेकर आई है। भरपूर एक्शन, हास्य और मनमोहक गीतों के साथ कलाकारों की खूबसूरत अदाकारी दर्शकों की जरूर आकर्षित करेगी।
फिल्म बंधन प्रीत के में अहम किरदार निभा रहे है मुरली आचार्य, पूनम मिश्रा, रियाज खान, माहिरा खान, धर्मेंद्र चौबे, ललित उपाध्याय, विनय अंबस्था, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेश गोंडाले, धर्मेंद्र अहिरवार, तपेंद्र राउल थापा, उपसन वैष्णव, सरला सेन, प्रगति विश्वकर्मा और सलीम अंसारी।
बंधन प्रीत के की कहानी गढ़ी है अब्दूल लतीफ ने और स्क्रीन प्ले तैयार किये है धमेंद्र चौबे ने। अशोक साहू, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र अहिरवार के गीतों को मधुर संगीत से सजाया है लुकेश ठाकुर ने और स्वर दिये है अनुराग शर्मा, अल्का चंद्रकार, मीरा त्रिपाठी, नवनीत तिवारी आदि ने।
Cast- K. Murali Achary, Poonam Mishra, Riyaz Khan, Mahira Khan, Dharmendra Chaubey, Lalit Upadhyay, Vinay Ambashtha, Pushpendra Singh, Suresh Gondaale, Dharmendra Ahirwaar, Tapendra Raule Thapa, Upasana Vaishnav, Sarla Sen, Pragya vishwakarma