फीचर डेस्क मुबई ए। देशी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के डांस का तो पूरा हिन्दुस्तान मुरीद है। जब-जब सपना मंच पर थिरकती है युवा दिलों की धड़कन थम जाती है। चाहे स्टेज शो हो या फिर वीडियो एलबम सपना चौधरी की फैंस फॉलोवर की अपनी अलग ही दुनिया है। सपना अपने फैंस के लिए हर पल कुछ न कुछ नया जरूर करती है। आज कल उनका शोसल मीडिया में टिक टाक शो काफी चर्चा में है। देखिये हरियाणा की शान सपना का ये टिक टाक वीडियो।
है न कमाल के वीडियो। अब जरा इन गीतों का भी आनंद लीजिए। ये उनकी खूद की मोबाईल कैमरे से ली गई वीडियो है जिसे सपना ने खूद इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था।
सपना चौधरी हर वक्त क्यो मोबाइल हाथ में लेकर घुमती नजर आती है अब पता चला न। जी हां सही पहचाना आपने वे संगीत की दिवानी है और हर वक्त मोबाइल पर गीत सुनती है और जब मन किया तो फ्रंट कैमरे से वीडियों भी बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर देती है। उनके सोशल मीडिया में फैंस इतना है कि वीडियो अपलोड होते ही मिनटो में लाखों व्यूव हो जाते है।