केवलराम वर्मा और ज्योत्सना ताम्रकार की डेब्यू मूवी जय भोले मया म डोले मई 2019 में रिलीज होगी
- फिल्म का नाम- जय भोले मया म डोले
- निर्माता- केवलराम वर्मा
- निर्देशक- अमन हुसैन
- कहानी/पटकथा- अमन हुसैन
- संवाद- नितेश लहरी, हेम शंकर साहू
- गीत- हर्ष कुमार बिंदु
- संगीत- सुनील सोनी
- कैमरा- राजकुमार बघेल
- नायक- केवलराम वर्मा
- नायिका- ज्योत्सना ताम्रकार
- कारियोग्राफर- निशांत उपाध्याय, नन्दू तांडी
- प्रमुख कलाकार- हेमा शुक्ला, रजनीश झांझी, संजय महानंद, विनय अंबस्ट, अरूण भांगे, पूरन साहू, राजू चंद्रवंशी, संतोष निषाद
निर्देशक अमन हुसैन अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'जय भोले मया म डोले' की शूटिंग में व्यस्त है। छालीवुड के लिये अमन हुसैन कोई नया चेहरा नहीं है। इससे पहले भी वे कई छोटे बजट की फिल्मों में अपने निर्देशन का लोहा मनवा चूके है। उनकी पिछली सभी फिल्मों को देखा जाए तो उनका सब्जेक्ट हास्य ही रहा है। और यह मूवी जय भोले मया म डोले भी हास्य प्रधान ही है। जिसकी ड्रामा लगभग पूर्ण हो चुका है और पूरी टीम अब गानों की शूटिंग में लगी हुई है।
फिल्म जय भोले मया में डोले के निर्माता है केवलराम वर्मा जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे है। बतौर नायिका इस फिल्म से छालीवुड में कदम रख रही है ज्योत्सना ताम्रकार साथ में हेमा शुक्ला भी अहम किरदार में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के आर वी फिल्मस् के बैनर तले बन रही मूवी की शूटिंग भिलाई, दुर्ग आदि शहरों में की गई और गीतों की शूटिंग अचानकपुर गांव के आसपास की खूबसूरत लोकेशन में की जा रही है। इस फिल्म में एक बहुत ही खास बात है कि आप पहली बार सुपर खलनायक यानी रजनीश झांझी को कॉमेडी करते हुये देखेंगे। अब तक छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी में उनको खलनायक के रूप में देखते आ रहे थे दर्शक, अब चूकी अमन हुसैन फिल्म का निर्देशन कर रहे है तो आप हरेक कलाकार को हास्य रस में देखेंगे।
'जय भोले मया म डोले' से कई कलाकार डेब्यू करने जा रहे है जिसमे से एक बिलासपुर के युवा रंगकर्मी अरूण भांगे भी है। ड्रामा से जुड़े रायपुर, दुर्ग, भिलाई के कलाकारों के लिये अरूण चिरपरिचित नाम है जो अक्सर पर्दे के पीछे बड़े-बड़े कारनामे करते रहे है अब उनको पर्दे पर अहम किरदार में देखेंगे। साथ ही संजय महानंद के अलावा पूरन साहू, राजू चंद्रवंशी और संतोष निषाद भी दर्शकों के लिये हंसी की फूलझड़ी लेकर आ रहे है। वैसे तो अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई फिर भी निर्देशक यह टारगेट लेकर चल रहे है कि साल 2019 की ग्रीष्म अवकाश में यानी मई में रिलीज कर देंगे। चलिए तब तक हम भी प्रतिक्षा करते है और केवलराम वर्मा, ज्योत्सना ताम्रकार के साथ अरूण भांगे को अग्रिम बधाई प्रेषित करते है उनकी डेव्यू मूवी के 'जय भोले मया म डोले' के लिये।
नोट- इस ब्लॉग में पोस्ट की गई फोटोग्राफ कलाकारों की सोशल मीडिया मीडिया स्क्रीनशॉट है जिसका उद्देयश इस फिल्म के बारे में जानकारी आम जनो तक पहुंचाना है। 'जय भोले मया म डोले' की पूरी टीम को उनकी कामयाबी के लिये अग्रिम बधाई।