Kissebaaz - Pankaj Tripathi, Anupriya Goenka, Rahul Bagga, Evelyn Sharma
- फिल्म - किस्सेबाज
- निर्देशक - अनंत जयपाल
- प्रोडक्शन - एक्सपीरियन मूवी
- निर्माता- संजय आनंद और दिव्या आनंद
- कहानी /पटकथा/ संवाद - शेखर रमेश मिश्रा
- संगीत - रोहन
- संपादक - मुकेश ठाकुर
- गीत - रोहन गोखले
- कलाकार - पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका, राहुल बग्गा, एवलिन शर्मा, मौली गांगुली, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, विकाश श्रीवास्तव, विनीता महेश और ज्योति जोशी।
फीचर डेस्क मुंबई। एक्सपीरियन मूवी के बैनर तले निर्मित हिन्दी फीचर फिल्म किस्सेबाज का आधिकारिक ट्रेलर सोशल मीडिया में लांच कर दी कई है साथ फिल्म के रिलीज होने की तारिख 14 जून बताई जा रही है। फिल्म किस्सेबाज का निर्देशन किया है अनंत जयपाल ले निर्माता है संजय आनंद और दिव्या आनंद। कहानी, पटकथा और संवाद लिखा है शेखर रमेश मिश्रा ने तथा संगीत है रोहन का। फिल्म में अहम किरदार में है पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका, राहुल बग्गा, एवलिन शर्मा, मौली गांगुली, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, विकास श्रीवास्तव, विनीता महेश और ज्योति जोशी।
यह फिल्म पंकज त्रिपाठी और अनुप्रिया गोयनका के लिये काफी महत्वपूर्ण है। पंकज की फिल्मी कैरियर की बात करे तो 2004 में रन और ओमकारा जैसे फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका करने के बाद उन्हे गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, मसान, निल बट्टे सन्नाटा और बरेली की बर्फी में अपनी दमदार अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में नया मुकाम मिला। वही अनुप्रिया मॉडलिंग और एड फिल्मों की बदौलत पद्मावत जैसे फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है।
किस्सेबाज में पंकज एक अपराधी की किरदार में जो पुलिस को चकमा देने में माहिर है एक घटना को लेकर फिल्म का ताना-बाना बूना गया है। ट्रेलर में भी यही बात बताने की कोशिश की गई है आखिर राम लाल है कौन? पुलिस और गुण्डों को क्यो तलाश है रामलाल की? यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है फिलहाल स्टोरी की बात करे तो यह काशी नगर की कहानी है जिसमें दो समुह आपस में लड़ते है गैंगवारी होती है। इसके अलावा फिल्म में एक प्रेम कहानी भी है। यह काफी मनोरंजक फिल्म लग रही है, जिसमें मारधाड़ भी है, रोमांस भी है, हास्य भी है और सीधी सपाट स्टोरी लाइन है, मिस्ट्री है तो सिर्फ रामलाल कौन है जो कि 14 जून के बाद स्पष्ट हो जायेगी।