Comments

Sadak 2 Review : महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में संजय, आलिया और आदित्य की अदाकारी तथा गीत-संगीत और निर्देशन पर हमारे एक्सपर्ट की विशेष स्टोरी.... जरूर पढ़े


सिनेमा। सड़क 2 बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की 2020 की आखरी मूवी और लंबे अंतराल के बाद वापसी की पहली फिल्म है। जो कि 28 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 1991 में बनी सड़क की अगली कड़ी है। इस सीक्वल फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में है। फिल्म में महेश भट्ट जी ने 20 साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है।

सड़क 2 के अहम किरदारों की बात करे तो संजय दत्त, के अलावा पूजा, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, मकरंद देशपांडे और अब्दुल क़ादिर अमीन की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

सोशल मीडिया ट्रेंड देखे तो आधिकारिक ट्रेलर रिलीज होते ही पहले पायदान में रहा है अबतक यूट्यूब पर 7 करोड़ से भी अधिक लोग देख चुके हैं। इसी तरह गानों को भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉम पर अच्छा रिसपॉंस मिल रहा है। 

सड़क 2 की कहानी एक्सपर्ट की डायरी से... 

'सड़क 2' की कहानी शुरू होती है एक युवा लड़की आर्या (आलिया भट्ट) से जो कि एक ढोंगी बाबा ज्ञानप्रकाश (मकरंद देशपांडे) के ख़िलाफ़ लड़ती है। आर्या के अलावा उनका पूरा परिवार, पिता योगेश देसाई (जिशु सेनगुप्ता) और मौसी नंदिनी (प्रियंका बोस), बाबा के भक्त है। आर्या का मानना है कि बाबा की वजह से उसकी मां चल बसी, जिसका उसे बदला लेना है। बाबा के खिलाफ लड़ाई में उसे विशाल (आदित्य रॉय कपूर) मिलता है जिससे उनको प्यार हो जाता है। इस सबके बीच आर्या का कैलाश मानसरोवर जाना होता है। 

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये आर्या रवि किशोर (संजय दत्त) की टैक्सी सर्विस 'पूजा ट्रैवल्स एंड टुअर्स' से शुरू करती है। जब आर्या टैक्सी के लिए पहुंचती है तो वो मना कर देता है। किसी तरह आर्या उसे मना लेती है। फिर रवि, आर्या और उसके बॉयफ्रेंड विशाल (आदित्य रॉय कपूर) को लेकर यात्रा पर निकलता है। इस सफ़र के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनके बाद रवि, आर्या की मदद को अपनी जिंदगी का मकसद बना लेता है। 

सड़क 2 इन्ही पांच किरदारों के बीच घुमती है कभी सस्पेंस थ्रिलर तो कभी सीधी सपाट स्टोरी के साथ कुछ हास्य के पंच द्वारा दर्शकों को पूरी फिल्म से जोड़े रखने का प्रयास किया जाता है। फिल्म के गाने और संगीत भी अच्छा है लेकिन भट्ट साहब की अन्य फिल्मों की तरह नहीं। बहरहाल फिल्म को देखा जाए तो बड़े बैनर को होने के बावजूद मध्यम बजट का लगता है। अदाकारी की बात करे तो सभी को अपना काम और टैलेंट दिखाने का भरपूर अवसर मिला है। अब यह तो दर्शक की बतायेंगे 10 में से कितना अंक पायेगा सड़क 2 और किस कलाकार से सबसे ज्यादा उनको एंटरटेनमेंट किया है।












Popular Posts This Month

Popular Posts This Year