Comments

मंदिरा बेदी का मालदीव में रेड बिकनी अवतार

मंदिरा बेदी का मालदीव में मना रही है छुट्टियां




फीचर डेस्क मुंबई। भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे चर्चित धारावाहिक 'शांति' की शांति यानी मंदिरा बेदी इन दिनों मालदीव में समय व्यतित कर रही हैं। मालदीव द्वीपों की नगरी है जहां कई खूबसूरत रिसोर्ट लोगों को आकर्षित करती है। क्या आम और क्या खास, मौका मिलते ही लोग पहुंच जाते हैं मालदीव की हसीन वादियों में। मंदिरा बेदी भी आजकल मालदीव की समंदरों में अटखेलियां करती नजर आ रही है। उन्होंने स्वयं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो अपलोड कर सोशल मीडिया में जानकारी साझा की हैं। मंदिरा बेदी ने समुद्री बीच पर आकर्षक मुद्रा में फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया में अचानक ही मंदिरा की रेड बिकनी फोटो काफी चौकाने वाला रहा और पलभर में ही वायरल हो गया। कभी समुद्री तट पर सैर तो कभी समुंदर में गोता लगाती हुई मंदिरा बेदी नीले पानी के सागर में जलपरी की भांति बिंदास नजर आ रही है। मंदिरा ने इससे पहले भी कई फोटो पोस्ट किया है लेकिन ये उनसे काफी अलग और मोहक है। मंदिरा वैसे भी अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहती है साथ ही खानपान और व्यायाम पर भी काफी ध्यान देती है तभी तो 45 के उम्र में भी वे 28 की नजर आती है। मंदिरा की चुस्ती और स्फूर्ति का मूल मंत्र है जीवन का आनंद।



अभिनेत्री, फैशन डिजाइर और एंकर मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रेल 1972 को कोलकाता में हुआ था और उन्होने पर्देपर टीवी सिरियल शांति से पदार्पण किया और अब तक शांति, औरत, घर जमाई, दुश्मन, सीआईडी, क्यूंकी सास भी कभी बहू थी, जस्सी जायसी कोई नहीं, साराभाई बनाम साराभाई, फेम गुरुकुल, CID: विशेष ब्यूरो, डील हां नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, फनजबी चक दे, जो जीता वही सुपर स्टार, एक से बधकर एक - जलवे सितारोन के, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, भारतीय आदर्श जूनियर, गैंग्स ऑफ हसीपुर, मैं ऐसा कर सकता हूँ, भारत की सबसे घातक सड़कें, एमटीवी ट्रोल पुलिस आदि में अहम किरदार में देखा गया।



मंदिरा बेदी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2003 और 2007 में चैंपियंस की मेजबानी कर चुकी है साथ ही वर्ष 2004 और 2006 के इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2 में भी एक निजी चैनल के लिये काम कर चुकी है। अब बात फिल्म की करे तो मंदिरा बेदी के खाते में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, मन्मदन, शादि का लड्डू, नाम गुम जयेगा, बाली, दस काहनियाँ, मीराबाई नॉट आउट, इत्तेफाक जैसे हिट फिल्म भी है।


  • नाम-  मंदिरा बेदी
  • जन्म- 15 अप्रैल 1972 (उम्र 47) कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
  • पेशा- अभिनेत्री, प्रस्तुतकर्ता, फैशन डिजाइनर
  • पति - राज कौशल (शादी-1999)
  • बच्चे- वीर कौशल
  • फ़िल्म-  दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, मन्मदन, शादि का लड्डू, नाम गम जयेगा, बाली, दस काहनियाँ, मीराबाई नॉट आउट, इत्तेफाक आदि।
  • धारावाहिक- शांति, औरत, घर जमाई, दुश्मन, सीआईडी, क्यूंकी सास भी कभी बहू थी, जस्सी जायसी कोई नहीं, साराभाई बनाम साराभाई, फेम गुरुकुल, CID: विशेष ब्यूरो, डील हां नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, फनजबी चक दे, जो जीता वही सुपर स्टार, एक से बधकर एक - जलवे सितारोन के, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, भारतीय आदर्श जूनियर, गैंग्स ऑफ हसीपुर, मैं ऐसा कर सकता हूँ, भारत की सबसे घातक सड़कें, एमटीवी ट्रोल पुलिस आदि।





View this post on Instagram

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on






Popular Posts This Month

Popular Posts This Year