राजनीतिक फिल्म प्रस्थानम
- फिल्म का नाम- प्रस्थानम
 - प्रोडक्शन कंपनी- संजय एस.दत्त प्रोडक्शंस
 - निर्माता- मान्यता दत्त
 - निर्देशक/लेखक- देव कट्टा
 - छायांकन- जयमीत सिन्हा
 - कलाकार- संजय दत्त, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर
 - रिलीज- 20 सितंबर 2019
 
फीचर डेस्क मुंबई। संजय दत्त की होम प्रोडक्शन मूवी प्रस्थानम का आधिकारिक ट्रेलर सोशल मीडिया में अपलोड हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर तो काफी दमाकेदार है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर है संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त तथा निर्देशक है देव कट्टा। प्रस्थानम के विषय में कहा जा रहा है कि यह 2010 मे रिलीज हुई तेलगु फिल्म का रीमेक है जिसे देव कट्टा ने ही बनाया था। फिल्म में अहम किरदार में है संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, सत्यजीत दुबे और अमायरा दस्तूर। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।










