Comments

कोरोना लॉकडाउन के कारण घरों में बंद फिल्मी सितारें

देखिये सितारों का सोशल मीडिया अपडेट


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 21 दिनों के लिये भारत लॉकडाउन हो चुका है। ऐसे में कही भी कोई शूटिंग नहीं हो रही है। फिल्म से लेकर सीरियल तक के सभी कलाकार जो अक्सर शूटिंग में बाहर रहते थे वे अब पूरा समय अपने घर पर कैद हैं। कलाकारों के परिवार वालों की हमेशा से ही शिकायत होती है कि घर में समय नहीं दे पाते हैं। मां-बाप, पत्नि और बच्चों के बीच मोबाइल से संपर्क हो पाता था। बदकिस्मती से चूकि अब वक्त आया है तो सबसे ज्यादा जिनको बाहर काम पर जाना होता है वे ही घर में समय दे रहे है। भले ही यह समय संकट का है पर इस संकट को आनंदित होकर भी काटा जा सकता है। कलाकार भी खुश है कि चलो इसी बहाने उनको अपने घर वालों को समय देने का अवसर तो मिला। ये फिल्मी सितारें स्वयं घरों में कैद होने के साथ ही दूसरों को भी घर से न निकलने का संदेश दे रहे हैं। 
देखिये कलाकारों की दिनचर्या उनकी ही सोशल मीडिया अपडेट से- 

katrinakaif -  इन दिनों घर के काम में खुद को व्यस्त कर रखी हैं। खाना बनाना और बर्तन धोने से लेकर झाड़ू पोछा का काम वे स्वयं कर रही हैं। ये मिसाल है उन लोगो के लिये जो कहते हैं कि यह लंबा समय घर में कैद होकर कैसे कटेगा। 

सलमान खान इन दिनों अपने घर में जरूरी काम के साथ ही बहुत जरूरी काम भी कर रहे है जी हां लोगो को सोशल मीडिया में वीडियों के माध्यम से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का संदेश दे रहे है। साथ ही अपना वक्त बिताने के लिये स्केचिंग में भी हाथ आजमा रहे है। आप ऐसा कुछ कर सकते है अपने घर में रह कर।


काजोल अपने घर में अपने बच्चे के साथ खूब समय बीता रही है। एक कलाकार होने के नाते कलाकारो की मजबूरी खूब समझती है शायद इसीलिये उनको यह समय घर में रहने के लिये माकूल लग रहा है।





A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

अनुष्का और विराट भी अपने घर पर ही है साथ उन्होने एक वीडियो भी साझा किया है 'एकता दिखाएँ, जीवन और देश बचाएँ' नाम से जो कि खूब वायरल हो रहा है।


अक्षय कुमार तो अपने दर्शकों को खूब बत्ती दे रहे है, क्यो न दे आखिर जान का सवाल है। कोरोना की भयावहता को देखकर मन को तकलीफ होती है। एक छोटी सी बात ही तो कही जा रही है लोगों को से कि घरों मे रहे और यदि निकलना बेहद जरूरी है तो समाजि​क दूरी बनाके रखे।



Popular Posts This Month

Popular Posts This Year