Comments

भोजपुरी कलाकारों ने किया आर्थिक सहयोग

कोरोना संकट काल के दौर में अब देशवासी भी आर्थिक मदद देने के लिये आगे आ रहे हैं। बड़े उद्योगपतियों से लेकर नेता और अभिनेता यथा संभव आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में भला भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रहेगा। देश और प्रदेश की जनता के साथ खड़े सिने कलाकार मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा और सीमा सिंह जैसे कलाकार कोरोना संकट काल में लोगों की तन, मन, धन से मदद कर रहे हैं। दुनिया को तबाही के मुहाने तक जाने से बचाने के लिये लॉकडाउन को ही एकमात्र शस्त्र माना जा रहा है। और लोगों के घरों में बंद होने से आर्थित संकट गहराता जा रहा है। घर का राशन खत्म, बाहर कमाने नहीं जा सकते। अब तो मानवता ही देशबंदी में लोगों को संबल प्रदान करेगा।
अक्षरा सिंह- भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ले मुख्यमंत्री सहायता कोष बिहार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहयोग देते हुऐ लिखा है कि मैं इसे सोशल मीडिया में साझा नहीं करना चाहती थी किन्तु करना पड़ा। ये उन्ही लोगों का ही दिया पैसा है, और ये उन्ही लोगों के बुरे वक़्त में तनिक भी मेरे माध्यम से काम आ जाए, तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूँगी...। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की मुझे और इतना सक्षम बनायें की मैं लोगों के और काम आ सकूँ... जय माता दी । ऐसे समय में सबको धैर्य, साहस, और कुशलता प्रदान करें।





मेरा ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित🙏 मैं ये photo खुद से share नहीं करना चाहती थी,पर कुछ तथाकथित Bhojpuri industry के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये ज़रुरी हो गया की शेयर किया जाये...... ये उन्ही लोगों का ही दिया पैसा है,और ये उन्ही लोगो के बुरे वक़्त में तनिक भी मेरे माध्यम से काम आ जाए, तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूँगी.... मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की मुझे और इतना सक्षम बनायें की मैं लोगों के और काम आ सकूँ..... जय माता दी 🙏ऐसे समय में सबको धैर्य,साहस,और कुशलता प्रदान करें🙏 #staysafe #stayathome #covid_19 #godblessyouall
A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

मनोज तिवारी- अभिनेता से नेता बने भोजपुरी सिनेमा के एक बड़े कलाकार मनोज तिवारी ने अपनी सोशल मीडिया के माध्यनम से जानकारी दी है कि उन्होकने आपदा से लड़ने के लिए अपना एक महीने का वेतन और MPLAD फंड से 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहा हूँ, आप सब से भी निवेदन है कृपया हर सम्भव योगदान PM Relief Fund में दे।



दिनेश लाल निरहुआ- भोजपुरी माटी के लाल दिनेश लाल ने भी अपनी एक फिल्म की राशी को प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का घोषणा कर चुके हैं।



रवि किशन- भोजपुरी और हिन्दी सिनेमा में अभिनय के दम पर राजनीति में एक बड़ा ओहदा रखने वाले रवि किशन ने भी अपने एक माह का वेतन पीएम रिलीफ फंड में दिया हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on



Popular Posts This Month

Popular Posts This Year