Comments

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

बॉलीवुड। फाइनली अब दरबान की रिलीज होने की नई तारीख आ गई, जी हां बिपिन नाडकर्णी के निर्देशन में बनी पारिवारिक हिन्दी, ड्रामा फिल्म अब 4 दिसंबर को जी 5 पर जारी किया जाएगा। वैसे तो यह फिल्म पहले ही कंप्लीट हो चुकी थी, और 3 अप्रेल को रिलीज भी किया जाना तय था। लेकिन कोरोना के संक्रमण के कारण सब कुछ बंद हो गया, और फिल्म रिलीज की तारीख को टालना पड़ा। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

अब फिर एक बार जी 5 पर जारी ट्रेलर में नई तारीख की घोषणा के साथ कुछ स्टोरी पर प्रकाश भी डाला गया है। आधिकारिक तौर पर यह भी बताया गया है कि ‘दरबान’ की कहानी प्रसिद्ध लेखक नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा 1918 में लिखी गई एक लघु कहानी खोकाबाबूर प्रत्याबर्तन का रूपांतरण है। जिसे बिपिन नाडकर्णी द्वारा परिमार्जित कर फिल्म के रूप में प्रस्तुूत किया जा रहा है। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

बहरहाल बॉलीवुड सिनेमा में रूपांतरण और परिमार्जन होता रहता है। इस तरह के फिल्मों को पसंद करने वाले भी खास होते हैं। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाये तो दरबान को सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। अब फिल्म की अहम किरदारों की बात करें तो शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल, फ्लोरा सैनी, सुनीता सेनगुप्ता और हर्ष छाया का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

फिल्म की कहानी कुछ यूं शुरू होती है कि - नरेन्द्र बाबू ने रायचरण को अपना नौकर कभी नहीं समझा, रायचरण ने नरेन्द्र बाबू को अपना मालिक नहीं समझा। ये कहानी भी इसी रायचरण की है। वो अनुकूल का नौकर था दोस्त था भाई था या गुरू था ये सोचना बेकार था और फिर वही हुआ। तुम भी मुझे छोड़कर चले जाओगे रायचू। इतने से तो आप भी अंदाजा लगा चुके होंगे की पारिवारिक ताने-बाने और इमोशन से भरपूर है स्टोरी। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

रायचरण अपने मालिक नरेन्द्र बाबू का वफादार नौकरी था, नौकर नहीं एक फैमली मेम्बर की तरह था। नरेन्द्र बाबू के बेटे अनुकूल को रायचरण बहुत चाहता था, दोनों की खूब जमती थी। फिर एक समय आता है कि सभी अलग हो जाते हैं। फिर अचनाक वर्षों बाद सभी मिल जाते है। इस बार कहानी में एक किरदार कम होकर चार नये चेहरे बड़ जाते है। जी हां नरेन्द्र बाबू नहीं रहते, उनकी जगह पत्नी और अनुकूल का बेटा आ जाता है। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

रामचरण के प्रति अनुकूल की पत्नी, का व्यवहार बाकी सभी फैमली मेम्बर से भिन्न प्रतित होता है। रायचरण पर सभी को भरोसा था, किन्तु न जाने रायचरण एक दिन सभी के भरोसे का खून कर देता है। अनुकूल का बेटा सिद्धू खो जाता है। अब तो अनुकूल की पत्नी को पक्का यकीन है कि सिद्धू रायचरण के पास ही है। क्या वाकई सिद्धू रायचरण के पास है, यदि हां तो उनसे ऐसा क्यो किया, क्या वजह रही होगी। मन में उठते ऐसे ढेरो सवालों का जवाब तो अब 4 दिसंबर को ही जान पायेंगे जब यह फिल्म रिलीज होगी। तो देखना न भूले रवीन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान को जिसमें बिपिन नाडकर्णी के निर्देशन के कमाल के साथ ही शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल, फ्लोरा सैनी, सुनीता सेनगुप्ता और हर्ष छाया की खूबसूरत अदाकारी है। 

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर से जी 5 पर

फिल्म का नाम – दरबान
निर्माता - बिपिन नाडकर्णी, योगेश बेलदार
निर्देशक- बिपिन नाडकर्णी 
लेखक – बिपिन नाडकर्णी, राकेश जाधव ( रवीन्द्र नाथ टैगोर की लघु कहानी पर आधारित)
कलाकार- शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल, फ्लोरा सैनी, हर्ष छाया, सुनीता सेनगुप्ता 
छायांकन - अमलेंदु चौधरी
संपादन- जयंत जाथर द्वारा संपादित
रिलीज़ - 4 दिसंबर 2020

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year