- फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में ऋचा चड्ढा के लूक को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से क्यों जोड़ा जा रहा है... जाने क्या है पूरी कहानी
- उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में एक दलित महिला की सत्ता की अनुगूंज : मैडम चीफ मिनिस्टर
- ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ट्रेलर लांच, 22 जनवरी को होगी रिलीज
सिनेमा। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया है। यह भारतीय हिंदी भाषा की राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जिसका कथानक उत्तर प्रदेश की राजनैतिक गलियारों से लिया गया है। फिल्म के अहम किरदार में है ऋचा चड्डा, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय, सौरभ शुक्ला, सुभ्रज्योति बरत और निखिल विजय आदि। टी-सीरीज प्रोडक्शन कंपनी की इस दमाकेदार फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के ट्रेलर लांच के साथ ही रिलीज तारीख की भी घोषणा की गई है जिसके अनुसार भारत में 22 जनवरी 2021 को प्रर्दशित होगी।
ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर लगभग तीन मिनट का जारी किया गया है जिसमें फिल्म की कहानी के साथ ही कलाकारों की दमदार अभिनय क्षमता को प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। वैसे कलाकारों की अदायगी से कहीं ज्यादा फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करती है। इसीलिए सबसे पहले मैडम चीफ मिनिस्टर की स्टोरी लाइन को ट्रेलर से समझने की कोशिश करे तो बहुत साफ तरीके से कहानी को प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की स्टोरी-
फिल्म की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश की सियासत की है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अभिनेत्री ऋचा चड्डा अर्थात कहानी की नायिका तारा को हाथ में संविधान पुस्तक के साथ दिखाया गया है। ‘दबंगों को अपनी सत्ता का घमंड है, और वो घमंड टूटेगा हमारी सत्ता से...’ यह संवाद है मास्टर जी की जो राजनीति में बड़ा परिवर्तन के लिए आते हैं। उसी मास्टर जी के साथ रहती है फिल्मे की नायिका, बताया गया है की वह घर से भाग आई थी जिसे मास्टर जी ने अपने साथ रख लिया। ऋचा चड्डा को काफी दमदार लेडी तारा के रूप में दिखाया गया है जिसके काम करने के अंदाज के साथ भाषण कला भी निराली है। वह मंच से संबोधित करती है कि- ‘मैं कुवांरी हूं, तेज कटारी हूं, पर मैं तुम्हारी हूं।‘ नायिका अपनी इन्ही निराले अंदाज से राजनैतिक विरोधियों को परास्त करती हुई मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचती है। और प्रदेश की जनता, खास कर दलित और पिछड़ी महिलाओं के विकास के लिए लगन से काम करती हुई एक समाज सुधारक के तौर पर अपनी पहचान बनाती है। पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश, लड़कियों को साइकिल बांटने जैसे कार्यों से कुछ पार्टी के राजनेता नाखुश हो जाते है।
फिल्म में खास-
- फिल्म का नाम - मैडम चीफ मिनिस्टर
- निर्देशक - सुभाष कपूर
- निर्माता - भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार, डिंपल खरबंदा
- लेखक - सुभाष कपूर
- कलाकार - ऋचा चड्डा, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय, सौरभ शुक्ला, सुभ्रज्योति बरत, निखिल विजय आदि।
- संगीत - मंगेश धाकड़
- छायांकन - जयेश नायर
- संपादन - चंद्रशेखर प्रजापति
- प्रोडक्शन कंपनी - टी-सीरीज फिल्मस
- रिलीज - 22 जनवरी 2021
- भाषा - हिंदी