Comments

Madam Chief Minister full movie trailer review मैं कुवांरी हूं, तेज कटारी हूं, पर मैं तुम्हारी हूं : फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha
  • फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में ऋचा चड्ढा के लू‍क को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से क्यों जोड़ा जा रहा है... जाने क्या है पूरी कहानी 
  • उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में एक दलित महिला की सत्ता की अनुगूंज : मैडम चीफ मिनिस्टर
  • ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ट्रेलर लांच, 22 जनवरी को होगी रिलीज

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha


सिनेमा। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया है। यह भारतीय हिंदी भाषा की राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जिसका कथानक उत्तर प्रदेश की राजनैतिक गलियारों से लिया गया है। फिल्म के अहम किरदार में है ऋचा चड्डा, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय, सौरभ शुक्ला, सुभ्रज्योति बरत और निखिल विजय आदि। टी-सीरीज प्रोडक्शन कंपनी की इस दमाकेदार फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के ट्रेलर लांच के साथ ही रिलीज तारीख की भी घोषणा की गई है जिसके अनुसार भारत में 22 जनवरी 2021 को प्रर्दशित होगी।

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर लगभग तीन मिनट का जारी किया गया है जिसमें फिल्म‍ की कहानी के साथ ही कलाकारों की दमदार अभिनय क्षमता को प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। वैसे कलाकारों की अदायगी से कहीं ज्यादा फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करती है। इसीलिए सबसे पहले मैडम चीफ मिनिस्टर की स्टोरी लाइन को ट्रेलर से समझने की कोशिश करे तो बहुत साफ तरीके से कहानी को प्रस्तु‍त किया गया है। 

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha


फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की स्टोरी-

फिल्म की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश की सियासत की है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अभिनेत्री ऋचा चड्डा अर्थात कहानी की नायिका तारा को हाथ में संविधान पुस्तक के साथ दिखाया गया है। ‘दबंगों को अपनी सत्ता का घमंड है, और वो घमंड टूटेगा हमारी सत्ता से...’ यह संवाद है मास्टर जी की जो राजनीति में बड़ा परिवर्तन के लिए आते हैं। उसी मास्टर जी के साथ रहती है फिल्मे की नायिका, बताया गया है की वह घर से भाग आई थी जिसे मास्टर जी ने अपने साथ रख लिया। ऋचा चड्डा को काफी दमदार लेडी तारा के रूप में दिखाया गया है जिसके काम करने के अंदाज के साथ भाषण कला भी निराली है। वह मंच से संबोधित करती है कि- ‘मैं कुवांरी हूं, तेज कटारी हूं, पर मैं तुम्हारी हूं।‘ नायिका अपनी इन्ही निराले अंदाज से राजनैतिक विरोधियों को परास्त करती हुई मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचती है। और प्रदेश की जनता, खास कर दलित और पिछड़ी महिलाओं के विकास के लिए लगन से काम करती हुई एक समाज सुधारक के तौर पर अपनी पहचान बनाती है। पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश, लड़कियों को साइकिल बांटने जैसे कार्यों से कुछ पार्टी के राजनेता नाखुश हो जाते है।

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha


ऐसा भी नहीं कहा जा सकता की यह केवल उत्तरप्रदेश की कहानी है बल्कि भारत की राजनैतिक उठापटत की कच्चा चिट्ठा खोलकर रखने वाली भी साबित हो सकती है। छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली तारा मैडम किस प्रकार पुरूष प्रधान समाज से कठिन संघर्ष करती हुई आम से खास बनती है। मास्टर जी की नई राजनैतिक पार्टी को तारा कैसे मजबूत करती है। दूसरी तरफ विरोधी पार्टी भी अपनी साख बचाने के लिए जुटी हुई है। और आगे दूसरी पार्टी मैडम चीफ मिनिस्टर को सत्ता से गिराने के लिए क्या-क्या खेल खेलती है यह देखने के लिए आपको सिनेमाघरों तक आना होगा।

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha


फिल्म में खास-  

बहरहाल राजनीति की कहानी को लेकर अनेक फिल्में आ चुकी है फिर भी मैडम चीफ मिनिस्टर दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी। साफ और सपाट स्टोरी लाइन के बीच सत्य घटना का अहसास कराता पटकथा, बिना किसी लब्बो-लबाद के प्रचलित आम बोलचाल का धारदार संवाद और बेहतरीन सिनेमोग्राफी इस फिल्म की बड़ी विशेषता है।   
 
  • फिल्म का नाम - मैडम चीफ मिनिस्टर
  • निर्देशक - सुभाष कपूर 
  • निर्माता  - भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार, डिंपल खरबंदा
  • लेखक - सुभाष कपूर
  • कलाकार - ऋचा चड्डा, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय, सौरभ शुक्ला, सुभ्रज्योति बरत, निखिल विजय आदि। 
  • संगीत - मंगेश धाकड़ 
  • छायांकन - जयेश नायर 
  • संपादन - चंद्रशेखर प्रजापति
  • प्रोडक्शन कंपनी - टी-सीरीज फिल्मस 
  • रिलीज - 22 जनवरी 2021
  • भाषा - हिंदी
Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Trailer Reviews Madam Chief Minister Richa Chadha

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year