Comments

परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर रिलीज

Parineeti Chopra in Namaste England 




अंबाला हरियाण की एक व्यवासी परिवार में 22 अक्टूबर 1988 में जन्मी परिणीति चोपड़ा का फिल्मों में काम करने का कोई सपना नहीं था। दरअसल वह तो एक बैंक निवेशकर्ता बनना चाहती थी। इसी कारण उन्होने बिजनेस स्कूल में पढ़ाई भी किन्तु भाग्य ने उनके लिये कुछ और ही लिखा था, आर्थिक मंदी के कारण उनको फिल्मों को अपने कैरियर के रूप में चुनना पड़ा। 



परिणीति ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत यशराज फिल्म्स से पीआरए के रूप में किया। बाद में अभिनेत्री के तौर पर फिल्मों में कार्य करन आरंभ किया। अब तक परिणीति की फिल्मों की बात करे तो (2011)लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, (2012) इशकज़ादे, (2013) शुद्ध देसी रोमांस, (2014) हंसी तो फंसी, (2014) दावत-ए-इश्क़, (2014) किल दिल, (2015) मेन्स वर्ल्ड, (2016) डिशूम, (2017) मेरी प्यारी बिंदु में उनका अभिनय देखने को मिला। 

उन्होने फिल्म फेयर अवार्ड की अपने नाम किये है। हाल ही में उनकी और अर्जनु कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड रिलीज होने वाली है। यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर काफी दिनों तक ट्रेडिंग पोजिशन पर रहा। एक छोटी शहर की पंजाबी लड़की किरदार में लोग उन्हे काफी पसंद कर रहे है।


















विशेष-: इस ब्लॉग में पोस्ट उपरोक्त सभी फोटोग्राफ परिणीति चोपड़ा जी की फेसबूक वॉल एवं मूवी स्क्रीनशॉट से ली गई जिसका उद्देश्य परिणीति चोपड़ा की कलाकारी के विषय में जानकारी आम जन तक पहुंचाना है। यहां पर सोशल साइट की लिंक पोस्ट की गई जिनमें वे अकसर अपना अनुभव साझा करती है। परिणीति चोपड़ा जी को उनकी कामयाबी के लिये बहुत बहुत बधाई...

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year