अंधाधून अक्टूबर मे रिलीज होगी
महाराष्ट्र की पुणे में जन्मी फिल्म और रंगमंच की मशहुर कलाकार राधिका आप्टे के लिये वर्ष 2018 बहुत ही शुभ मंगलकारी है। वैसे तो काफी लंबे अर्से से वो सिनेमा में सक्रिय किन्तु नाम और पहचान की बात करे तो उनको अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन ने नई पहचान दिलाई। राधिका ने बाजार, पार्च्ड, फोबिया, बदलापुर और हंटर में अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर अपने आप को सिनेमा में स्थापित कर चुकी है। अक्टूबर 2018 में उनकी अंधाधून रीलिज हो रही है। नेचुरल ब्युटी राधिका आप्टे एक बेहतरीन कलाकार है, उनका काम देखकर ही लोग काम देते है। अब जितने भी की है सभी में राधिका एक नई रूप में दिखी है।
राधिका आप्टे की फिल्मी जीवन-
मांझी: द माउंटेन मैन - 2015 ( हिन्दी ), कौन कितने पानी में - 2015 ( हिन्दी ),एक्स-पास्ट इज प्रेजेंट - 2015 ( हिन्दी ) , बदलापुर - 2015 ( हिन्दी ), हंटर - 2015 ( हिन्दी ), पार्च्ड - 2016 ( हिन्दी ), फोबिया - 2016 ( हिन्दी ), बाजार - 2018 ( हिन्दी ), पैड-मैन - 2018 ( हिन्दी ), अंधाधुन - 2018 ( हिन्दी ) |
विशेष-: इस ब्लॉग में पोस्ट उपरोक्त सभी फोटोग्राफ राधिका आप्टे जी की फेसबूक वॉल एवं मूवी स्क्रीनशॉट से ली गई जिसका उद्देश्य राधिका आप्टे की कलाकारी के विषय में जानकारी आम जन तक पहुंचाना है। यहां पर सोशल साइट की लिंक पोस्ट की गई जिनमें वे अकसर अपना अनुभव साझा करती है। राधिका आप्टे जी को उनकी कामयाबी के लिये बहुत बहुत बधाई...