Comments

तलाक के बाद का प्यार की कहानी: देदे प्यार दे

अजय और तब्बू फिर एक साथ देदे प्यार दे में 


  • फिल्म-  देदे प्यार दे 
  • निर्देशक - अकीव अली
  • निर्माता - भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग
  • पटकथा - लव रंजन, तरुण जैन, सुरभि भटनागर
  • कहानी - लव रंजन
  • कलाकार - अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ, हुसैन दलाल, एंजेला, भाविन
  • संगीत- अमाल मल्लिक, रोशाक कोहली, तनिष्क बागची, गैरी संधू, विपिन पटवा, मंज मुसिक, अतुल शर्मा
  • छायांकन- बिनोद प्रधान
  • संपादन - अकीव अली
  • प्रोडक्शन कंपनी- लव फिल्म्स, टी-सीरीज़
  • रिलीज - 17 मई 2019


फीचर डेस्क मुंबई। लव फिल्म्स, टीसीरीज़ के बैनर तले निर्मित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देदे प्यार दे अब 17 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन किया है अकीव अली और इसे लिखा है लव रंजन ने। फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली थी किन्तु उसी दरम्यान अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल सिनेमा घरों में धमाल मचा रहा था इस वजह से तारीख टाल दी गई। बहरहाल मई का सीजन अच्छा है फिल्म की कहानी के हिसाब से। फिल्म की स्टोरी पर चर्चा करने से पहले आइये आपको फिल्म के कलाकारों के बारे में बताते है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ, हुसैन दलाल के अलावा एंजेला और भाविन भी अहम किरदार में है।


स्टोरी लाइन- फिल्म शुरू होती है आशीष और आयशा के मेल मुलाकात से। आशीष यानी अजय देवगन 50 साल का तलाकशुदा है और आयशा यानी रकुल प्रीत सिंह 24 साल की जवान युवती है। अजय देवगन का उनकी पत्नी तब्बू से तलाक हो चुका है। फिल्म की स्टोरी को एक लाइन में समझने की कोशिश करे तो आशीष का दोस्त यानी जावेद जाफरी कहता है कि एक अमीर बुड्ढा और एक हॉट जवान बच्ची। बच्ची को पैसा दिखा, बुड्ढे को जवानी दिखी और अब जो दोनो के पास नहीं है उसे पाने की कोशिश कर रहे है। लोगों के बुड़ापे का सहारा उनके बच्चे होते है, उनके बच्चों के उमर के उनकी बीवी नहीं। इस पर जवाब आता है यार मैं पहला आदमी नहीं हूं जो अपने से छोटे उमर की लड़की को डेट करने की सोच रहा हूं। अच्छा ये तो बता कौन सक्सेसफूल रहा है। आगे जवाब देते हुए अजय बुड़े और बच्ची की प्रेमी जोड़ों का नाम गिनाते हुए सैफ और करीना का भी जिक्र करता है। पूरी फिल्म में इसी कहानी को दिखाया गया है हास्य अंदाज में।



अब आगे ये देखना होगा कि फिल्म में तलाक के बाद भी मंजू आशीष के साथ क्यों रहती है। आशीष के परिवार में मां-बाप है बड़े-बड़े बच्चे है फिर भी उनको छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। अखिर ऐसे कैसे हो रहा है जनाब इसके लिये तो पूरा फिल्म ही देखना होगा।

कास्ट- अजय देवगन है आशीष की भूमिका में और उनकी तलाकशुदा पत्नी मंजू की किरदार निभाई है तब्बू ने। आशीष जिस लड़की से प्रेम करता है उसका नाम है आयशा जिसे निभाया है रकुल प्रीत सिंह ने। आशीष के दोस्त के रूप में है जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल। आशीष के परिवार में पिता आलोक नाथ उनकी पत्नी और नाती- पोती भी है।














फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी गई जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। लगभग 3 मिनट के टे्लर में पूरी फिल्म की सार दिखाई दे रही है। फिल्म की गति भी रोमांटिक और हास्य के अंदाज से ठीक है। लोकेशन और गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है। अब आम दर्शक कितना लाईक करते है इस स्टोरी को ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा बहरहाल प्रतिक्षा करते है।







De De Pyaar De-
Director - Akiv Ali
Producer -  Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Luv Ranjan, Ankur Garg
Screenplay - Luv Ranjan, Tarun Jain, Surabhi Bhatnagar
Story - Luv Ranjan
Starring- Ajay Devgn, Tabu, Rakul Preet Singh
Music by Songs: Amaal Mallik, Rochak Kohli, Tanishk Bagchi, Garry Sandhu, Vipin Patwa, Manj Musik, Atul Sharma
Cinematography-  Binod Pradhan
Edited - Akiv Ali
Production company -  Luv Films, T-Series
Release - 17 May 2019
Cost-
Ajay Devgn as Ashish
Tabu as Manju
Rakul Preet Singh as Ayesha
Javed Jaffrey as Ashish's Friend
Jimmy Shergill
Alok Nath as Ashish's Father
Hussain Dalal
Angela Krislinzki
Bhavin Bhanushali as Ashish's Son 
Story-
The film starts with the meet between Ashish and Aisha. Ashish ie Ajay Devgan is divorced 50 years old and Ayesha, Rakul Preet Singh, is a young woman of 24 years old. Ajay Devgan is divorced with his wife Tabu. If you try to understand the story of the film in a line, Ashish's friend, Javed Jafri, says that a rich stupid and a young girl. Showing the money to the girl, old man appeared to be a youth and now both of them are trying to get it. People's children are supported by their children, their children of Omar's children are not their wives. The answer is coming. I am not the first person who is thinking of making a date to the younger Omar girl. Well, who knows what's been successful. Answering further, Ajay recounts the name of Saeed and Kareena, while counting the names of Jupiter and boyfriend. This story has been shown in the entire film in comedy style. Now it is necessary to see why Manju still lives with Ashish after divorce in the film. In the family of Ashish, parents are big children, but they still fall in love with a young girl. How is getting such a thing for that, will have to watch the whole movie.

Popular Posts This Month

Popular Posts This Year