cannes Film Festival 2019 news
हिना खान- पेरिस में चल रहे 72 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्रियों का रेड कारपेट वॉक का जलवा सिर चड़ कर बोल रहा है। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत के बाद अब हिना खान। हिना खान के लिये कान्स फिल्म फेस्टिवल में वॉक करना काफी महत्व रखता है क्योंकि वह छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा है। भारतीय टेलीविजन की दुनिया में हिना खान को अक्षरा के नाम से जाना जाता है जी हां स्टार प्लस के ये रिस्ता क्या कहलाता है धारावाहिक में यही नाम था उनका।
फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष के बाद हिना खान को फिल्म जगत में कामयाबी मिली है। हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में हुआ था। जम्मू काश्मीर से ताल्लुक रखने वाली हिना खान आज अपने दम पर मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में शोहरत बटोर रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कापरेट में वॉक करती हुई हिना खान की कुछ तस्वीरे जैसे ही आधिकारिक इंस्टाग्राम में अपलोड हुई, पल भर मे ही वह बड़ी सिलेब्रिटी के तौर पर सिने जगत में मशहूर हो गई।