Comments

Kabir Singh – Trailer Reviuw _ Shahid Kapoor, Kiara Advani _ Sandeep Reddy Vanga

प्रेमिका के न मिलने से शराबी हो गया शाहिद कपूर: कबीर सिंह

शाहिद कियारा की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होगी




  • फिल्म- कबीर सिंह
  • निर्देशक - संदीप रेड्डी वांगा
  • निर्माता - भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे
  • कलाकार- शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, सुरेश ओबेरॉय, निकिता दत्ता, सोहं मजूमदार, कुणाल ठाकुर, अनुषा संपत और स्वाति सेठ।
  • सह निर्माता - विनोद भानुशाली
  • सिनेमेटोग्राफी - संथाना कृष्णन रवि चंद्रन
  • एसोसिएट निर्माता - नीरज किशोर कोठारी
  • संवाद - सिद्धार्थ, गरिमा
  • संपादक - आरिफ शेख
  • रिलीज- 21 जून 2019
फीचर डेस्क मुंबई। इस वर्ष मानसुन का आगाज होने जा रहा है शाहिद कपूर और कियारा आडवानी अभिनित फिल्म कबीर सिंह से। यह फिल्म संदीप वांगा द्वारा लिखित और निर्देशित है। संदीप वांगा की यह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है जो कि 2017 में रिलीज हुई थी। कबीर सिंह सिने 1 स्टूडियोज और टी-सीरीज़ द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

कबीर सिंह का आधिकारिक ट्रेलर यूट्युब पर अपलोड कर दी गई है जिसके अनुसार यह एक प्रेम कहानी पर आधारित है, प्रेम में असफलता के बाद नायक की बूरी लत से अपना भविष्य बरबाद करने की कहानी इस ट्रेलर में साफ दिखाई दे रही है। बहरहाल पूरी स्टोरी तो 21 जून को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

फिल्म की कहानी- फिल्म की कहानी शुरू होती है। कबीर राजवीर सिंह और प्रीति के प्रेम से जो कि एक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है। कबीर के किरदार में है शाहिद कपूर और प्रीति के रूप में है कियारा आडवानी। कबीर एक प्रतिभावान सर्जन है इसके साथ ही वह जुनूनी और सनकी भी है। मेडिकल कॉलेज में ही कबीर की प्रीति से मुलाकात होती है, दोनों में प्यार होता है। कबीर प्रीति के लिए सब कुछ करने को तैयार है, बेइंतहा मोहब्बत करता है। लेकिन फिल्म में कुछ एक घटना घटती है और कहानी का रूख ही बदल जाता है। प्रीति की किसी और से शादी हो जाती है। बस फिर क्या था जुनूनी और सरफिरा आशिक शराब और अन्य नशे में अपना जीवन बर्बाद कर लेता है। डॉक्टरी का कैरियर छोड़ पागलपन में खुद को बर्बाद करने को आतुर कबीर सिंह क्या अपनी मोहब्बत को फिर से पा सकेगा ? प्रीति के जीवन में ऐसा क्या हुआ की वह कबीर की न हो सकी ? फिल्म का अंत सुखद होगा या और भी दुखद यह तो 21 जून के बाद ही पता चलेगा।
भूमिका-  डॉक्टर कबीर राजवीर सिंह के रूप में है शाहिद कपूर। प्रीति कबीर की प्रेमिका और एक मेडिकल स्टुडेंट की भूमिका में है कियारा आडवाणी। कबीर के भाई के रूप में अर्जन बाजवा। कबीर के पिता के रूप में है सुरेश ओबेरॉय इसके अलावा निकिता दत्ता, सोहं मजूमदार, कुणाल ठाकुर, अनुषा संपत और स्वाति सेठ भी अहम किरदार में है।

अदाकारी- फिल्म कबीर सिंह में कबीर के ही किरदार पर निर्देशक का सारा ध्यान केंद्रित रहा है इसलिए शाहिद कपूर को भरपूर अवसर मिला है अपने आप को कैरेक्टर में ढालने का। शाहिद के लिए रोल मुश्किल भरा भी नहीं था क्योकि इस रूप में उनको कई बार देखा जा चुका है। हां नशेड़ी और शराबी के किरदार थोड़ी मुश्किल थी किन्तु शाहिद ने भरपूर प्रयास किया है। वही कियारा आडवानी भी सीधी और सरल स्वभाव की मेडिकल छात्रा के रूप में ठीक ही लग रही है। दर्शकों को फिल्म में कुछ खटकता है तो वह है शाहिद का नशे की लत, हर वक्त शराब की बोतल और सिगरेट का धुआ कुछ ज्यादा ही ओवर लगता है।





Popular Posts This Month

Popular Posts This Year