Comments

लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है फिल्‍म लूका छुपी

Live in relationship based movie Luka Chuppi


फीचर डेस्क मुंबई। मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म लूका छुपी रोमॉटिक कॉमेडी है जो कि लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है। लूका छुपी का निर्देशन किया है लक्ष्मण उतेकर ने और इसके निर्माता है दिनेश विजान व कहानी लिखी है रोहन शंकर ने। फिल्म में अहम किरदार में है कार्तिक आर्यन, कृति सैनॉन, अपारशक्ति खुराना, अतुल श्रीवास्तव, विनय पाठक, अरुण सिंह और पंकज त्रिपाठी।




लूका छुपी की आधिकारिक ट्रेलर का बेहतरीन दृश्‍य  

हां भैया शादियों का सीजन चल रह है। जैसे अभी अनुष्का विराट की हो गई। दीपिका रणवीर की हो गई। यहां तक की प्रियंका और नीक की भी हो गई। तो मैंने सोचा मैं भी कर लेता हूं। इस लाइन के साथ शुरू होती है फिल्म की आधिकारिक ट्रेलर और कार्तिक आर्यन शादी की अंगुठी लेकर कृति सैनॉन के पास पहुंच जाते है। देखते ही कृति सैनॉन कार्तिक आर्यन से कहती है ओ हेलो! भाई साब ये क्या कर रहे हो। चौक कर कार्तिक कहता है भाई साब! मैं तो तुम्हे शादी के लिये पुछने आया था। कृति कहती है शादी, पागल हो गये हो क्या। यही ये शुरू होती है फिल्म की स्टोरी। 
फिल्म लूका छुपी में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर रोमॉटिक ताने-बाने बुने गये है। लिव इन रिलेशनशिप के चक्‍कर में कृति और कार्तिक को क्‍या-क्‍या नहीं करना पड़ा। शादी हुई नहीं और वो सब कुछ करना चाहते है जो शादीशुदा पति और पत्नी के बीच होता है। जीवन का अनुभव लेते-लेते दोनो कहां तक आगे बढ़ रहे है उन्हे खुद पता नहीं चलता है। पति-पत्नी की तरह व्यवहार करने लगे, सगे संबंधियों में आने-जाने लगे यहां तक पड़ोसी भी मजे ले रहे है। कार्तिक और कृति के लिव नइ रिलेशनशिप में उस समय ट्वीट आता है जब उनके घर वाले यानी मां भाई और बाप अपने औकात में आते है तब लिव इन रिलेशनशिप की हवा निकाल देते है। इसके बाद कहानी में आता है ए​क और नया मोड़ नकली शादी असली में बदलने लगती है।  


फिल्म में ज्यानद कुछ गोलमोल और लज्जेदार संवाद भी नहीं है साफ और सपाट कहानी चलती है कृति और कार्तिक की बिना शादी किये वैवाहिक जीवन की गाड़ी। लिव नइ रिलेशनशिप में अब लूका छुपी का खेल शुरू हो गया है। नायक और नायिका के बीच की छोटी सी बात अब इतनी बिगड़ चुकी है कि भैया ट्रेलर से तो काम नहीं बनने वाला है पूरी फिल्म ही देखनी पड़ेगी।







लूका छुपी के मजेदार संवाद

  • अपारशक्ति खुराना- होटल में रहना लिविंग रिलेशनशिप नहीं कहलाता है यदि वो करना है तो होटल बूक करा दूं।
  • कृति सैनॉन- नहीं हमें वो नहीं करना है।
  • कार्तिक आर्यन- वो नहीं करना है मतलब?
  • कृति सैनॉन- मतलब!
  • कार्तिक आर्यन- हम वो सारी हरकते करेंगे न जो पति पत्‍नी करते है।
  • कृति सैनॉन- तुम न ज्यादा उछलो मत।
  • परिवार- भाग के शादी क्यो करी तुने अरे इतनी अच्छी लड़की है अरे कपड़े थोड़े कम है। शर्म न आई तुम्हे ये सब करते हराम खोर कुत्ते उधर कहा देख रहा है इधर देख।
  • छोटा बच्‍चा- सब समझ गया है आपकी शादी नहीं हुई और आप सबको उल्लूो बना रहे हो।




फिल्म लूका छुपी के गाने

  • 1 बसाऊं तरे संग अलग दुनिया। 
  • 2 मेरी फोटो। 
  • 3 तु लॉग मैं लाइची। 
  • 4 पोस्टग लगवा दो।


Popular Posts This Month

Popular Posts This Year