Comments

मल्लिका शेरावत का रेड कार्पेट जलवा अब भी बरकरार

मल्लिका शेरावत पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल में





फीचर डेस्क मुंबई। 72 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भारतीय अभिनेत्रियों की रेड कार्पेट वॉक का जादू सिर चड़कर बोल रहा है। हाल ही में दीपिका पादुकोण, ​प्रियंका चोपड़ा और हीना खान के बाद मल्लिका शेरावत ने  भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कान्स की कई तस्वीरे साझा किये है। मल्लिका अपने चिर परिचित अंदाज में जैसे ही रेड कार्पेट पर उतरी फैन्स उनका एक झलक पाने के लिये आतुर दिखे।  




आइये अब जरा उनकी फिल्मी कैरियर के बारे में जानते है। भारतीय सिनेमा में मल्लिका अपने हुस्न और उम्दा अदाकारी के लिये जानी जाती है हालांकि उनकी फिल्म की सूची काफी लम्बी नहीं है। मल्लिका शेरावत का फिल्मी दुनिया में प्रवेश 2002 में आई फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिये से हुई। इस फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी सराहना तो हुई लेकिन फिल्म सफल नहीं हो पायी। इसके बाद मर्डर रिलीज हुई 2004 में, फिर क्या था मल्लिका शेरावत वाकई सिनेमाई सलतनत की मलिका बन गई। वह भारत की पहली अभिनेत्री है जिसने जैकी चैन के साथ काम किया है।

विदेशों में भी उनके कई चाहने वाले है। जैसे ही वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची विदेशी फैन्स हर एक अदा को कैमरे में कैद करने के लिए मल्लिका मल्लिका करते दिखे। देखिये सोशल मीडिया में पोस्ट ये वीडियो।







Popular Posts This Month

Popular Posts This Year